Thursday, April 1, 2021

हंसल मेहता से बोलीं कंगना - प्यार तो करते हो पता नहीं क्यों छुपाते हो? यूजर ने कहा- फूफा आप रहने दो

कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार हंसल मेहता के एक ट्वीट पर कंगना रनौत ने जो जवाब दिया है, वह काफी मजेदार है। फैन्स को भी कंगना का यह अंदाज खूब भा रहा है। दरअसल हुआ यूं कि Rosie Roti नाम के ट्विटर हैंडल से एक सवाल पूछा गया था, जो यह था, 'आज के वक्त में इंडियन सिनेमा में काम करने वाली ऐसी कौन सी महिला ऐक्टर सबसे महान हैं, आपके हिसाब से? कोई सफाई या योग्यता की जरूरत नहीं है। भाषा और शैली की कोई सीमा नहीं है। सिर्फ एक नाम बताएं।' इसी ट्वीट पर हंसल मेहता ने रिप्लाई किया। हालांकि, हंसल मेहता ने शब्दों में कुछ भी नहीं कहा, लेकिन उन्होंने कंगना रनौत की एक तस्वीर शेयर की, जो फिल्म 'मणिकर्णिका' से है। साफ है कि हंसल मेहता कंगना को इंडस्ट्री की सबहतरीन ऐक्ट्रेस मानते हैं। हंसल मेहता के इसी ट्वीट पर कंगना ने फौन चुटकी ले ली और कहा, 'मुझे पता था प्यार तो करते हो, मगर पता नहीं छुपाते क्यों हो।' हालांकि फैन्स ने भी कंगना के इस पोस्ट पर खूब मजे लिए हैं। एक ने लिखा है- कौन कहता है कि झूठ के पैर नहीं होते मुझे तो झूठ के हाथ, पैर, मुंह के साथ साथ डेढ़ फीट लम्बी सफ़ेद दाढ़ी भी दिखती है एक अन्य यूजर ने लिखा है- वन साइडेड लव। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की अगली फिल्म 'थलाइवी' है, जिसका एक सॉन्ग आज रिलीज होनेवाला है। इसके अलावा कंगना 'धाकड़' में भी नजर आएगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sNRV3Q
via IFTTT

No comments:

Post a Comment