अजय देवगन (Happy Birthday Ajay Devgn) अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आइए जानते हैं रवीना टंडन से लेकर करिश्मा तक के उनके कॉन्ट्रोवर्शल लव अफेयर के वो किस्से, जो उस दौर में काफी सुर्खियों में रहते थे।
अजय देवगन (Happy Birthday Ajay Devgn) आज 2 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। कॉन्ट्रोवर्सी से खुद को दूर रखकर चलने वाले अजय देवगन की लव लाइफ में कम कॉन्ट्रोवर्सी नहीं रहे। आज अपनी फिल्मों और ऐक्टिंग के दम पर बॉलिवुड के टॉप स्टार्स में शुमार अजय दवगन उस वक्त स्ट्रगलर हुआ करते थे। जब फिल्मों के साथ-साथ उनके प्यार की गाड़ी भी काफी तेज चल रही थी। कहते हैं कि करिश्मा कपूर और अजय देवगन के बीच तब तक सबकुछ अच्छा चल रहा था जब तक उनकी लाइफ में काजोल की एंट्री नहीं हुई थी।
तब रवीना और अजय के प्यार के चर्चे थे
हालांकि, अजय देवगन की लव स्टोरी यहीं से शुरू नहीं हुई थी। बॉलिवुड की अफवाह के गलियारों में करिश्मा कपूर से पहले अजय देवगन और रवीना टंडन के प्यार के चर्चे थे। दोनों ने 'एक ही रास्ता', 'दिव्यशक्ति' जैसी कई फिल्मों में काम किया। अजय और रवीना का अफेयर साल 1994 में आई फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान ही शुरू हुआ था। हालांकि, कहते हैं कि यह रिश्ता ठीक से मजबूत हो पाता कि इससे पहले ही अजय की लाइफ में करिश्मा कपूर की एंट्री हो गई। चर्चा यहां तक भी होने लगी कि करिश्मा के लिए अजय देवगन ने रवीना को कई फिल्मों से निकलवाया भी। हालांकि, बाद में अजय देवगन ने रवीना के इन इल्जाम पर अपनी भड़ास निकालते हुए फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था और उन्होंने बताया कि प्रड्यूसर से उन्होंने हीरो बदलने को कहा था क्योंकि वह रवीना के साथ काम नहीं करना चाहते थे।
रवीना को अजय ने बताया था पैदाइशी झूठी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना अपने ब्रेकअप से इस कदर टूटी थीं कि कहते हैं कि उन्हों सुसाइड तक करने की कोशिश की थी। हालांकि अपने एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कई सालों बाद रवीना के इल्जामों को देखते हुए कहा था कि उन्हें इलाज की जरूरत है। उन्होंने रवीना के इल्जाम को गलत बताया था और ऱवीना को पैदाइशी झूठी कहा था। उन्होंने कहा था कि उन्हें कभी उनसे प्यार नहीं किया।
अजय ने दी थी रवीना को इलाज की सलाह
अजय ने अपने इंटरव्यू में रवीना से लड़ाई को भूलने पर कहा था, 'भूल जाऊं। सभी जानते हैं कि वह जन्म से झूठी है। इसलिए उसके छोटे-छोटे बयान मुझे ज्यादा अपसेट नहीं करते, लेकिन इस बार उसने लिमिट क्रॉस कर दी है। मेरी सलाह है कि उसे अपने आपको साइकाइट्रिस्ट को दिखाना चाहिए और माइंड की जांच करानी चाहिए। नहीं तो उन्हें मेंटल असायलम जाना पड़ेगा। मैं उसके साथ साइकाइट्रिस्ट के पास जाने को तैयार हूं।'
अजय ने बताया- रवीना को कोई लवी डवी लेटर्स नहीं लिखा
जब अजय से रवीना को लिखे उनके लवी डवी लेटर्स के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'कौन से लेटर्स। उनसे कहो कि वह उन लेटर्स को पब्लिश करवाए। मैं भी उनके इमेजिनेशन को पढ़ना चाहता हूं। हमारे परिवार एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं। वह हमारे घर आती है। क्योंकि वह मेरी बहन नीलम की सहेली है। जब वह बुरा बर्ताव करने लगी तो क्या हम उसे बाहर नहीं निकाल सकते थे? बिल्कुल निकाल सकते थे। मैं कभी उसके क्लोज नहीं रहा। पूछो उससे, क्या कभी मैंने उसे बुलाया या आगे रहकर उससे बात की। वह मेरे साथ नाम जोड़कर पब्लिसिटी पाना चाहती है। उसका सो-कॉल्ड सुसाइड की कोशिश करना भी पब्लिसिटी स्टंट था।'
अजय और करिश्मा के अफेयर का किस्सा तब खूब चला
कहते हैं रवीना की कहानी का एंड हुआ करिश्मा कपूर की वजह से। तब अजय देवगन करिश्मा कपूर के साथ फिल्म 'जिगर' की शूटिंग कर रहे थे। इससे पहले जहां अजय देवगन की फिल्म 'फूल और कांटे' आ चुकी थी, वहीं करिश्मा की फिल्म 'प्रेम कैदी' रिलीज हो चुकी थी। 'जिगर' के सेट पर एक-दूसरे के करीब आए अजय और करिश्मा कपूर के प्यार के चर्चे इंडस्ट्री में होने लगे थे। हालांकि, करिश्मा और अजय दोनों ने ही प्यार की बात से इन्कार किया था। लेकिन कहते हैं कि करिश्मा और अजय के बीच दरार काजोल की वजह से आई।
करिश्मा को लेकर इंटरव्यू में दी सफाई
अजय ने करिश्मा को लेकर इंटरव्यू में सफाई देते हुए कहा था, 'लोग राई का पहाड़ बना रहे हैं। हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं। जब अजय से यह पूछा गया कि वे घंटों तक करिश्मा से फोन पर बात करते हैं? तो उन्होंने कहा- मैंने कभी किसी से घंटों तक फोन पर बात नहीं की।' अजय ने करिश्मा के साथ जिगर (1992), संग्राम (1993), शक्तिमान (1993), धनवान (1993) और सुहाग (1994) में काम किया है।
काजोल हमेशा के लिए अजय की होकर रह गईं
खबर है कि एक बार करिश्मा कपूर को फोन पर पता चला कि काजोल अजय देवगन के कमरे में हैं। बताया जाता है कि तब काजोल अपनी फिल्म के बारे में उनके कुछ पूछने गई थीं, लेकिन उसी वक्त करिश्मा का फोन आया और वहीं से सबकुछ खराब होना शुरू हो गया। इसके बाद आजय काजोल के करीब आ गए। अजय को काजोल में अपनी लाइफ पार्टनर नजर आने लगी थी। उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और साल 1999 में दोनों ने शादी रचा ली और आज तक अपने खुशहाल शादीशुदा लाइफ को इंजॉय कर रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mb9s3p
via IFTTT
No comments:
Post a Comment