बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने दिल्ली के अस्पतालों में पड़ रही ऑक्सिजन की शॉर्टेज को देखते हुए आगे आईं और कुछ ऑक्सिजन सिलिंडर्स (Oxygen Cylinders) के इंतजाम की बात कही। इस पर एक ट्विटर यूजर ने ऐक्ट्रेस की आलोचना की कि वह मुंबई के अस्पतालों में सिलिंडर्स देने के बजाय दिल्ली भेज रही हैं। दरअसल, दिल्ली के शांति मुकंद हॉस्पिटल के सीईओ सुनील सागर अस्पताल में ऑक्सिजन की किल्लत बताते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ ही देर की ऑक्सिजन है। हम डॉक्टर्स से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि जो भी मरीज डिस्चार्ज हो सकता है, उसे डिस्चार्ज कर दें। ऑक्सिजन 2 घंटे तक ही चल पाएगी। वीडियो देख दुखी हुईं सुष्मिता सेन सुनील सागर के वीडियो पर रिऐक्ट करते हुए सुष्मिता ने ट्विटर पर लिखा, 'यह दिल तोड़ने वाला है... ऑक्सिजन की किल्लत हर जगह है। मैं कुछ ऑक्सिजन सिलिंडर्स इस अस्पताल के लिए अरेंज कर सकती हूं लेकिन मुंबई से दिल्ली भेजने के लिए ट्रांसपॉर्ट का रास्ता नहीं है। प्लीज कोई तरीका बताएं।' यूजर ने पूछा- मुंबई के लिए क्यों नहीं? इस पर सुष्मिता की आलोचना करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'अगर ऑक्सिजन की कमी हर जगह है तो आप इसे दिल्ली भेजने के बजाय मुंबई के किसी हॉस्पिटल में क्यों नहीं मुहैया करा रही हैं?' ऐक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा, 'क्योंकि मुंबई के पास अब भी ऑक्सिजन सिलिंडर्स उपलब्ध हैं तभी मुझे मिला। दिल्ली को जरूरत है, खासतौर पर ऐसे अस्पतालों को, तो अगर आप कर सकते हैं तो मदद करें।' सुष्मिता ने दिया अपडेटसुष्मिता ने बाद में फैंस को अपडेट किया कि हॉस्पिटल को अभी के लिए कहीं से ऑक्सिजन सिलिंडर्स मिल गए हैं। सभी को जागरूक करने में मदद करने और सपॉर्ट के लिए थैंक्यू। उन्होंने कहा कि वह आभारी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ej7Lx2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment