Sunday, April 4, 2021

सिद्धांत चतुर्वेदी ने आखिर डायरेक्‍टर का क्यों पकड़ लिया गला? वीडियो तेजी से वायरल

बॉलिवुड ऐक्‍टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने हाल ही में जानने की कोशिश की कि उनकी अगली फिल्‍म का नाम क्‍या है। हालांकि, डायरेक्‍टर शकुन बत्रा (Shakun Batra) से नाम जानने की उनकी यह कोशिश नाकामयाब साबित हुई लेकिन उसका रिजल्‍ट मजेदार रहा। दरअसल, सिद्धांत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डायरेक्‍टर शकुन बत्रा से अपनी अगली फिल्‍म का नाम पूछते हैं। डायरेक्‍टर के पास कोई जवाब नहीं होता तो वह उनका गला पकड़ते हैं और उन्‍हें पटकते नजर आते हैं। फनी अंदाज में हुआ सबकुछ हालांकि, यह सबकुछ फनी अंदाज में ही किया गया है और इस दौरान बैकग्राउंड में फिल्‍म 3 इडियट्स का गाना 'बहती हवा सा था वो' बजता है। वीडियो पर सिद्धांत ने कैप्‍शन दिया, 'एक और बेकार कोशिश। तब तक हम फिल्‍म को शकुन बत्रा की नेक्‍स्‍ट ही बोलेंगे, ऐसा लगता है।' गोवा में शूट हुई फिल्‍मबता दें, इस फिल्‍म में सिद्धांत के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। लॉकडाउन के बाद कास्‍ट और क्रू ने गोवा में फिल्‍म शूट की थी। यह पहला मौका होगा जब तीनों ऐक्‍टर्स एकसाथ किसी फिल्‍म में दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dwolcx
via IFTTT

No comments:

Post a Comment