रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) के इंटरव्यू का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडयो में रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) अनुष्का शर्मा की ड्रेस पकड़कर उससे खेलते दिख रहे हैं। इस वीडियो में अलग-अलग इंटरव्यू की कुछ झलकियां हैं और हर बार रणबीर किसी छोटे बच्चे की तरह अनुष्का शर्मा की ड्रेस में उलझे नजर आ रहे हैं। ये इंटरव्यू उस समय की हैं, जब अनुष्का और रणबीर स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज़ होने वाली थी। इस वीडियो में दो अलग-अलग इंटरव्यू की झलकियां हैं। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा की दोस्ती और एकतरफा प्यार की कहानी है। फिल्म में अनुष्का एक मैच्योर लड़की के किरदार में हैं, जो अपनी प्रॉब्लम को शॉर्ट करते हुए लाइफ को इंजॉय करना जानती हैं। इंटरव्यू में जहां अनुष्का शर्मा अपने किरदार और फिल्म को लेकर बातें करती दिख रही हैं वहीं रणबीर उनकी ड्रेस को हाथों से पकड़कर उसमें उलझे पड़े नजर आ रहे। इस वीडियो पर लोगों ने काफी मजेदार कॉमेंट्स भी किया है। एक ने लिखा है- विराट को पता है इस बारे में? एक ने कहा है- बच्चा है वो। हालांकि एक वक्त था जब अनुष्का और रणबीर कपूर के अफेयर का किस्सा भी काफी चर्चा में था। कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात करण जौहर की पार्टी में हुई थी और इसी के दोनों ने डेट करना शुरू किया था। हालांकि, दोनों ने अफेयर की बात को खुलकर कभी नहीं स्वीकारा। रणबीर और अनुष्का ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में एक साथ काम करने के बाद दोनों करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में काम किया था।अनुष्का शर्मा ने फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि वह रणबीर कपूर को डील करते-करते इतनी ट्रेन हो गई हैं कि वह एक अच्छी मां जरूर बनेंगी। उन्होंने कहा था कि रणबीर कपूर की बचकानी हरकत को देखते हुए उन्होंने खुद को बेबी के लिए पहले ही ट्रेन कर लिया है। अनुष्का शर्मा ने यह भी कहा था, 'रणबीर सबकुछ जानना चाहते हैं। वह मेरे मेकअप रूम में आते हैं, ड्रॉअर खोलना शुरू करते हैं, वह मेरे हैंडबैग भी खोलते हैं। अगर मैं अपना फोन देख रही होती थी तो वह मेरा फोन चेक करते कि फोन पर क्या कर रही हूं। मैं एक अच्छी मां बनूंगी, क्योंकि मेरे पास रणबीर कपूर है।' बता दें कि अनुष्का शर्मा अब मां भी बन गई हैं। इसी साल जनवरी में अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने वामिका कोहली रखा है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xlIxac
via IFTTT
No comments:
Post a Comment