Friday, April 2, 2021

मालदीव में माधुरी दीक्ष‍ित को 'डिनर डेट' पर ले गए श्रीराम नेने, चांद की छांव में रूमानी हुआ समां

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस माधुरी दीक्ष‍ित (Madhuri Dixit) इन दिनों अपने पति के साथ मालदीव (Maldives) में छुट्ट‍ियां मना रही हैं। 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) के सेट पर 18 क्रू मेंबर्स के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद जहां शो की शूटिंग फिलहाल एक हफ्ते बंद है, वहीं माधुरी इसका लाभ उठाकर मालदीव पहुंच गई हैं। सोशल मीडिया पर माधुरी और श्रीराम नेने (Shriram Nene) ने कुछ नई तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं। इसमें पतिदेव अपनी हमनमा को डिनर डेट (Dinner Date Night) पर ले गए हैं। तस्‍वीरें रूमानी हैं और चांदनी रात में हसीन मालदीव को इस कपल ने और खूबसूरत बना दिया है।

माधुरी दीक्ष‍ित (Madhuri Dixit) ने अपने मालदीव वेकेशन (Maldives Vacation) से कुछ नई तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों में वह अपने पति श्रीराम नेने (Shriram Nene) के साथ डिनर डेट नाइट (Dinner Date Night) एंजॉय करती नजर आ रही हैं।


मालदीव में माधुरी दीक्ष‍ित को 'डिनर डेट' पर ले गए श्रीराम नेने, चांद की छांव में रूमानी हुआ समां

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस माधुरी दीक्ष‍ित (Madhuri Dixit) इन दिनों अपने पति के साथ मालदीव (Maldives) में छुट्ट‍ियां मना रही हैं। 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) के सेट पर 18 क्रू मेंबर्स के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद जहां शो की शूटिंग फिलहाल एक हफ्ते बंद है, वहीं माधुरी इसका लाभ उठाकर मालदीव पहुंच गई हैं। सोशल मीडिया पर माधुरी और श्रीराम नेने (Shriram Nene) ने कुछ नई तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं। इसमें पतिदेव अपनी हमनमा को डिनर डेट (Dinner Date Night) पर ले गए हैं। तस्‍वीरें रूमानी हैं और चांदनी रात में हसीन मालदीव को इस कपल ने और खूबसूरत बना दिया है।



माधुरी ने लिखा- इससे बेहतर कुछ नहीं
माधुरी ने लिखा- इससे बेहतर कुछ नहीं

माधुरी दीक्ष‍ित ने अपनी इस मूनलाइट, कैंडललाइट, रोमांटिक डिनर की तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की हैं। माधुरी ने तस्‍वीरों के साथ कैप्‍शन में लिखा है, 'कैंडललाइट डिनर से बेहतर कुछ भी नहीं। चीयर्स।'



जिंदगी और प्‍यार का जश्‍न
जिंदगी और प्‍यार का जश्‍न

श्रीराम नेने भी इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरें पोस्‍ट करते हुए लिखा है, 'जिंदगी और प्‍यार के लिए टोस्‍ट करने से बेहतर कुछ नहीं है।' मियां-बीवी की यह जोड़ी इसी हफ्ते मालदीव पहुंची है। माधुरी को 5 अप्रैल को बतौर जज 'डांस दीवाने 3' की शूटिंग के लिए वापस मुंबई पहुंचना है।



1999 में हुई थी माधुरी-श्रीराम की शादी
1999 में हुई थी माधुरी-श्रीराम की शादी

करोड़ों दिलों की धड़कन माधुरी दीक्ष‍ित ने डॉक्‍टर श्रीराम नेने से 1999 में शादी की थी। इस कपल के दो बच्‍चे हैं- आरिन और रायन।



वेब सीरीज में नजर आएंगी माधुरी
वेब सीरीज में नजर आएंगी माधुरी

वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्ष‍ित जल्‍दी ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर भी डेब्‍यू करने वाली हैं। वह करण जौहर के प्रोडक्‍शन में बनी रही नेटफ‍िलिक्‍स की सीरीज में काम कर रही हैं। जबकि सिनेमाई पर्दे पर माधुरी पिछली बार 2019 में 'कलंक' फिल्‍म में नजर आई थीं। यह फिल्‍म भी करण जौहर ने ही बनाई थी। लॉकडाउन के दौरान माधुरी दीक्ष‍ित ने अपना पहला सिंगल 'कैंडल' भी रिलीज किया।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rLeu7G
via IFTTT

No comments:

Post a Comment