किलर डांस मूव्स दिखाने से लेकर सलमान की कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रभुदेवा (Prabhu Deva) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। प्रफेशनल लाइफ में प्रभुदेवा जहां तेज रफ्तार में रहे, वहीं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से उनका लाइफ में काफी उठा-पटक रही थी।
जहां प्रभुदेवा का प्रफेशनल फ्रंट काफी दमदार रहा, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उठा-पटक रही। हुआ यूं कि शादीशुदा रहे और तीन बच्चों के पिता प्रभु देवा को साउथ की सुपर स्टार ऐक्ट्रेस नयनतारा से प्यार हो गया। बात केवल प्यार करने तक नहीं रही बल्कि शादी तक पहुंच गई, जिसका किस्सा काफी हैरान करने वाला है। दरअसल नयनयतारा ने खुद फोन करके प्रभुदेवा की वाइफ से अपनी शादी के लिए परमिशन मांगी थी।
सलमान खान के करियर को प्रभु देवा ने दिया था नया टर्न
एक लाजवाब डांसर और शानदार कोरियॉग्राफर ही नहीं बल्कि कई बेहतरीन बॉलिवुड फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं प्रभु देवा (Prabhu Deva)। प्रभु देवा (Prabhu Deva) आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। प्रभुदेवा के अंदर डांस का कीड़ा बचपन से ही रहा और होता भी क्यों नहीं, पापा से लेकर उनके दोनों भाई भी साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डांस कोरियोग्राफर हैं। सलमान खान के साथ प्रभु देवा को कनेक्शन जबरदस्त है, क्योंकि प्रभु देवा ने ही उनके रुके हुए करियर को रफ्तार दी थी। जल्द ही प्रभु देवा और सलमान की फिल्म 'राधे' रिलीज़ होने वाली है और इस जोड़ी ने अपनी शुरुआत की थी साल 2009 से जब प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने फिल्म 'वॉन्टेड' से निर्देशक बनने की पारी शुरू की। फिल्म 'वॉन्टेड' जबरदस्त हिट रही और सलमान का ठंडा पड़ा करियर एकदम तेज दौड़ पड़ा। लेकिन पर्सनल लाइफ शादी और प्यार में व बुरी तरह फंसे रहे थे।
शादीशुदा थे, लेकिन नयनतारा को दे बैठे थे दिल
प्रभुदेवा की शादी उस वक्त काफी चर्चा में रही, जब उन्हें साउथ की सुपर स्टार ऐक्ट्रेस नयनतारा से प्यार हो गया। साल 1995 में प्रभुदेवा ने Ramlath, जिन्हें लता के नाम से जानते हैं शादी रचाई थी। लता से प्रभुदेवा को तीन बच्चे भी हुए। हालांकि, साल 2008 में कैंसर की वजह से बेटे विशाल की मौत हो गई।
सबकुछ अच्छा चल रहा था और फिर हुई नयनतारा की एंट्री
प्रभुदेवा की शादीशुदा लाइफ में सबकुछ काफी अच्छा चल रहा था और फिर हुई नयनतारा की एंट्री। इसके बाद से उनका परिवार इस तरह से टूटता और बिखरता गया कि फिर वह उन्हें जोड़ न सके। प्रभुदेवा और नयनतारा को करीब होते देख उनकी वाइफ लता पागल हुई जा रही थीं और आखिरकार सब इतना खराब हुआ कि प्रभुदेवा ने पत्नी से अलग होने का फैसला ले लिया।
लता ने इस शादी को बचाने की काफी कोशिश भी की
हालांकि लता अपने हसबैंड प्रभुदेवा से काफी प्यार करती थीं और एक वाइफ के रूप में लता ने अपनी इस शादी को बचाने की काफी कोशिश भी की, लेकिन ऐसा हो न सका। उस दौरान लता लगातार अपने इस रिलेशनशिप पर मीडिया से बातचीत भी कर रही थीं। तब लता ने बताया था कि नयनतारा ने उन्हें फोन किया था और प्रभुदेवा से अपनी दूसरी से शादी के लिए उनसे परमिशन तक मांगी थी।
'नयनतारा का फोन आता और प्रभुदेवा झटपट घर से बाहर निकल पड़ते'
पति के इस व्यवहार से बौखला गई थीं लता। उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि कैसे नयनतारा का फोन आता और प्रभुदेवा झटपट घर से बाहर निकल पड़ते। लता ने यह भी बताया था कि उनके बेटे की मौत के बाद प्रभुदेवा अगले ही दिन घर से चले गए और यह किसी और ने नहीं बल्कि नयनतारा ने उनसे ऐसा करने को कहा था।
वाइफ ने पति को पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
इतना ही नहीं लता ने नयनतारा पर यह भी आरोप लगाया थि कि उन्होंने प्रभुदेवा को अपनी फैमिली को पैसे देने से मना किया था और इसके बाद ही लता ने फैमिली कोर्ट की तरफ रुख किया था ताकि उन्हें उनका हक मिल सके। लता इसके बावजूद भी अपने पति को वापस वैसे ही पाना चाहती थीं इसलिए सुलह की अपील लेकर लता कोर्ट पहुंची थीं। लता ने इसके लिए हर तरीका अपनाया और कहते हैं कि उन्होंने धमकी भी दे डाली कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल पर भी चली जाएंगी।
प्रभुदेवा से शादी रचाने के लिए नयनतारा ने लता को दिए थे 3 करोड़ रुपये?
कहते हैं कि उस वक्त प्रभुदेवा और नयनतारा एक-दूसरे के प्यार में इस कदर पड़े थे कि उन्हें कुछ और सूझ ही नहीं रहा था। अफवाहें ऐसी भी रही हैं कि प्रभुदेवा से शादी रचाने के लिए नयनतारा ने लता को 3 करोड़ रुपये के अलावा कुछ सोने के सिक्के और 85 लाख का नेकलेस तक गिफ्ट किया था।
फिर तो बात खुलकर सामने आने लगी। प्रभुदेवा खुद मीडिया में बयान देने लगे थे कि नयनतारा उनके लिए काफी स्पेशल हैं और वह उनसे शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि वह मीडिया के सामने अपनी पर्सनल बातों को खोलना पसंद नहीं करते।
साल 2015 में नयनतारा ने विग्नेश शिवन से शादी रचा ली
जहां प्रभुदेवा अपने रिलेशनशिप को लेकर ज्यादातर चुप रहते वहीं नयनतारा ने कलाई पर प्रभुदेवा के नाम का टैटू भी बनवा रखा था।
इसके बाद लता को तलाक देकर नयनतारा से शादी करने वाले प्रभुदेवा की लाइफ में ऐसा मोड़ आ ही गया कि वह भी उनसे अलग हो गईं। साल 2015 में नयनतारा ने विग्नेश शिवन से शादी रचा ली।
लता ने कहा- उन्हें लगता था कि वह एक ईमानदार हसबैंड हैं
बाद में अपने एक एक इंटरव्यू में नयनतारा के लिए अपना गुस्सा उतारते हुए प्रभुदेवा की एक्स वाइफ रामलता ने का था कि उन्हें यकीन नहीं होता कि प्रभुदेवा नयनतारा के प्यार में पड़े थे। उन्हें लगता था कि वह एक ईमानदार हसबैंड हैं।
रामलता ने कहा था कि नयनतारा ने उनका हसबैंड छीना है
रामलता ने कहा था कि नयनतारा ने उनका हसबैंड छीना है और वह ऐसी महिला हैं जो दूसरों के हसबैंड चुराया करती हैं इसलिए उन्हें भी सजा मिलेगी। इसके बाद रामलता ने यह भी कहा था कि यदि उन्हें कहीं भी नयनतारा दिखी तो वह उनकी धुनाई कर देंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2R1G2cu
via IFTTT
No comments:
Post a Comment