सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना महामारी के उठती दूसरी लहर के दौरान उन लोगों की मदद से चूक नहीं रहे जो जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं। सोनू सूद ने एक लड़की के ट्रीटमेंट के लिए नागपुर से हैदराबाद एयरलिफ्ट ( for a 25 year old bharti ) करवाया जिनके लंग्स में 85 से 90 % तक कोविड की वजह से इन्फेक्शन फैल चुका था। सोनू सूद COVID-19 के दूसरे वेव में भी मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाने से चूक नहीं रहे। उन्होंने नागपुर में हॉस्पिटलाइज 25 साल की भारती को बचाने की कोशिश की है, जिनकी स्थिति कोविड की वजह से काफी क्रिटिकल थी। भारती एक रिटायर्ट रेलवे ऑफिसर की बेटी हैं, जिनके फेफड़े में कोविड की वजह से 85-90 पर्सेंट तक इन्फेक्शन फैल चुका था। सोनू ने सबसे पहले उन्हें नागपुर में हॉस्पिटलाइज करवाने में मदद की थी। इसके बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्हें लंग्स ट्रांसप्लांट की जरूरत है। इसके बाद सोनू सूद ने भारती को ट्रीटमेंट (ECMO) के लिए हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल तक एयर एम्ब्युलेंस ( आपात स्थिति में विमान के जरिए लाया गया) करवाया। सोनू ने बताया है कि डॉक्टर ने उनसे कहा कि भारती के बचने का चांस 20% है और उनसे पूछा कि क्या वह इस ट्रीटमेंट में फिर भी आगे बढ़ना चाहते हैं? सोनू का जवाब हां था। सोनू का कहना है कि वह 25 साल की लड़की है और अपनी इस बीमारी से मजबूती से लड़ सकती है और इससे बाहर निकलेगी। इसी वजह से उन्होंने यह चांस लिया। बताया गया है कि फिलहाल उनका ट्रीटमेंट सही चल रहा है। बता दें कि हाल ही में सोनू सूद खुद भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। हालांकि करीब 5 दिनों के अंदर ही वह नेगेटिव भी हो गए हैं। कोरोना से संक्रमण के दौरान भी सोनू सूद लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sObvfe
via IFTTT
No comments:
Post a Comment