Thursday, February 4, 2021

World Cancer Day: 7 बॉलिवुड सिलेब्रिटीज जिनकी हिम्मत के आगे कैंसर भी हुआ पस्त

4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। पूरी दुनिया में तेजी से फैल रही इस बीमारी ने बॉलिवुड की कई हस्तियों को अपनी चपेट में ले लिया है। पिछले साल ऋषि कपूर और इरफान खान की मौत कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद हो गई थी। हालांकि कुछ बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ऐसे भी हैं जिन्होंने सफलतापूर्वक इस जानलेवा बीमारी की हरा दिया है।

बॉलिवुड में बहुत से सिलेब्रिटीज कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझे हैं। जहां कुछ सिलेब्रिटीज इससे पार नहीं पा सके वहीं बहुत सिलेब्स ऐसे हैं कि जिन्होंने कैंसर से जंग जीत ली है और पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।


World Cancer Day: बॉलिवुड सिलेब्रिटीज जिन्होंने कैंसर को दी है मात

4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। पूरी दुनिया में तेजी से फैल रही इस बीमारी ने बॉलिवुड की कई हस्तियों को अपनी चपेट में ले लिया है। पिछले साल ऋषि कपूर और इरफान खान की मौत कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद हो गई थी। हालांकि कुछ बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ऐसे भी हैं जिन्होंने सफलतापूर्वक इस जानलेवा बीमारी की हरा दिया है।



संजय दत्त
संजय दत्त

इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट नाम संजय दत्त का आता है। संजय दत्त को पिछले साल ही लंग कैंसर का पता चला था। इसके बाद संजय दत्त ने मुंबई में ही कैंसर का इलाज करवाया। अब संजय दत्त पूरी तरह से कैंसर फ्री हो गए हैं और वापस फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए हैं।



सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे

90 के दशक की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में से एक सोनाली बेंद्रे को 2 साल पहले मेटास्टैटिक कैंसर हुआ था जिसमें कैंसर की सेल बॉडी के एक पार्ट से बाकी के हिस्सों में फैलने लगती हैं। इसके बाद सोनाली बेंद्रे ने लंबे समय तक विदेश में अपना इलाज कराया था। अब सोनाली बेंद्र पूरी तरह स्वस्थ हैं।



ताहिरा कश्यप
ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को साल 2018 में अर्ली स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। ताहिरा ने तुरंत इसका इलाज कराना शुरू कर दिया। इस दौरान आयुष्मान ने ताहिरा का पूरा साथ दिया और उन्होंने कैंसर को हरा दिया। अब ताहिरा पूरी तरह से स्वस्थ हैं।



अनुराग बसु
अनुराग बसु

कम ही लोगों को पता है कि डायरेक्टर अनुराग बसु को एक समय ब्लड कैंसर था। वह लंबे समय तक इससे जूझे हैं। हालांकि काफी इलाज के बाद अनुराग ने कैंसर को हरा दिया और वह एक बार फिर फिल्ममेकिंग की दुनिया में लौट आए हैं। अनुराग की पिछली फिल्म 'लूडो' रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया था।



राकेश रोशन
राकेश रोशन

फिल्ममेकर और रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन को जनवरी 2019 में गले के कैंसर का पता चला था। हालांकि इस कैंसर का काफी जल्दी पता चल गया था और तुरंत राकेश रोशन का इलाज शुरू कर दिया गया। सालभर के भीतर राकेश रोशन दोबारा पूरी तरह स्वस्थ होकर घर आ गए।



मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला

90 के दशक की सक्सेसफुल ऐक्ट्रेस मनीषा कोइराला को गर्भाशय का कैंसर हुआ था। उन्हें इस कैंसर के बारे में 2012 में पता चला था। इसके बाद मनीषा ने अमेरिका में जाकर 6 महीने तक इलाज कराया था। अब मनीषा कोइराला पूरी तरह से स्वस्थ हैं।



लीजा रे
लीजा रे

कनैडियन मूल की भारतीय ऐक्ट्रेस लीजा रे को लगभग 10 साल पहले ब्लड कैंसर हो गया था। इसके बाद लीजा का पूरे 1 साल तक इलाज चला था। अब लीजा रे पूरी तरह से कैंसर फ्री हैं। साल 2012 में लीजा की शादी हो गई और अब उनके 2 बच्चे भी हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oOPefr
via IFTTT

No comments:

Post a Comment