कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) बॉलिवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म 'टाइम टु डांस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक डांस फिल्म है और कहानी एक बॉलरूम डांस कंपीटिशन जीतने के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में इसाबेल के अपोजिट सूरज पंचोली हैं। फिल्म अपनी पहली झलक में अपीलिंग है, खासकर इसाबेल के डांस मूव्स देखने लायक हैं। लेकिन उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस फिलहाल उनका साथ नहीं दे रहे हैं। इसाबेल का डांस असरदार, लेकिन...ट्रेलर को देखकर 'टाइम टु डांस' किसी भी दूसरी आम डांस फिल्मों की तरह ही लग रही है। इसमें भी वही डांस कंपीटिशन है। एक डांस अकादमी है और कुछ चिंताओं और परेशानियों के आगे जीत का स्वाद है। फिल्म में भारत बनाम विदेश का भी ऐंगल रखा गया है। पर्दे पर इसाबेल को डांस करते देखना खूबसूरत है। उनकी अदाएं भी दिलकश हैं। लेकिन ट्रेलर देखकर ही यह समझ आ रहा है कि उन्हें अभी अपने एक्सप्रेशंस पर मेहनत करनी होगी। रेमो डिसूजा की पत्नी कर रही है प्रड्यूससूरज पंचोली भी अपना डांस बखूबी दिखा रहे हैं। इस फिल्म को कोरियोग्राफर से फिल्ममेकिंग में कदम रख रहे Stanley Menino D’Costa डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म राजपाल यादव भी हैं। यह फिल्म 12 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। देखें, फिल्म 'टाइम टु डांस' का ट्रेलर
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bBEtsr
via IFTTT
No comments:
Post a Comment