Saturday, February 27, 2021

करीना-सैफ की स्‍पेशल प्‍लानिंग, जानिए कब और कैसे 'नन्‍हे नवाब' को लाएंगे दुनिया के सामने

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीन कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर में नन्‍हे मेहमान को आए हुए 1 हफ्ते का वक्‍त बीत चुका है। लेकिन अभी तक दुनिया के सामने न तो तैमूर के छोटे भाई की कोई तस्‍वीर है और न ही उसका नाम ही पता चला है। जब तैमूर का जन्‍म हुआ था, तब सैफ और करीना कैमरे के सामने भी आए थे। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। बताया जाता है कि अपने दूसरे बच्‍चे (Kareena's Second Baby Name) को दुनिया के सामने लाने और उसके नाम की जानकारी देने के लिए सैफीना ने खास तैयारी की है। कपल यह नहीं चाहता है कि तैमूर का नाम सामने आने के बाद जिस तरह के हालात हुए थे, वैसा कुछ इस बार भी हो। कोरोना संक्रमण के कारण बनाया ये प्‍लान'बॉलिवुड लाइफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्‍ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए ही कपल ने फैसला किया है कि वह फिलहाल मीडिया के सामने नहीं आएंगे। यही नहीं, तैयारी यह है कि वो अपने दूसरे बच्‍चे को सोशल मीडिया के जरिए दुनिया से रूबरू करवाएंगे। खासकर सैफ अली खान को लेकर बताया जाता है कि वह इस बार हर बात को लेकर बेहद संजीदा हैं। करीना के इंस्‍टाग्राम पर शेयर की जाएगी तस्‍वीररिपोर्ट के मुताबिक, सैफ परिवार की कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बेहद सर्तक हैं। यही कारण है कि बच्‍चे के जन्‍म के बाद उन्‍होंने पूरी फैमिली को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नन्‍हे नवाब को दुनिया के सामने लाने की जिम्‍मेदारी करीना कपूर की होगी। यानी करीना के इंस्‍टाग्राम अकाउंट से ही दूसरे बेटे की तस्‍वीर और उसका नाम शेयर किया जाएगा। घर पर लगा है मिलने वालों का तांतागौरतलब है कि दिसंबर 2016 में जब तैमूर अली खान पैदा हुआ था, तब करीना से कैमरे के सामने खूब पोज दिए थे। प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी उन्‍होंने खूब फोटोशूट्स करवाए थे। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। यहां तक कि बच्‍चे के जन्‍म के बाद भी सैफ और करीना एकसाथ मीडिया के सामने नहीं आए। बहरहाल, करीना अब अस्‍पताल से घर लौट चुकी हैं और वह घर पर रहकर ही बच्‍चे का पूरा खयाल रख रही हैं। दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के मिलने का स‍िलस‍िला भी जारी है। उम्‍मीद यही है कि जल्‍द ही फैन्‍स को भी नन्‍हे नवाब के दीदार होंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3uEm32R
via IFTTT

No comments:

Post a Comment