Thursday, February 25, 2021

शाहिद कपूर को बर्थडे विश करते हुए बोलीं मीरा राजपूत, कब करती हैं वह खुद को सबसे ज्यादा पसंद

शाहिद कपूर के बर्थडे पर उनकी वाइफ मीरा राजपूत ने उन्हें सोशल मीडिया पर प्यार भरा मेसेज किया है। मीरा ने शाहिद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए प्यार का इजहार किया है। मीरा इस तस्वीर में शाहिद को KISS करती दिख रही हैं। मीरा ने शाहिद के साथ अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैं अपने आपको तब ज्यादा पसंद करती हूं जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं। मेरे प्यार, तुम्हें 40वीं सालगिरह मुबारक हो।' मीरा के इस पोस्ट पर फैन्स ने इस जोड़ी पर जमकर प्यार बरसाया है और शाहिद को बर्थडे विश किया है। बता दें कि शाहिद के भाई ईशान खट्टर ने भी उनके बर्थडे पर प्यार भरा पोस्ट किया है, जिसमें उनके बचपन की झलक नजर आ रही है। बता दें कि मीरा और शाहिद ने जुलाई, 2015 में अरेंज मैरिज शादी की थी। मीरा शाहिद से उम्र में काफी छोटी हैं। जिस समय शादी हो रही थी तब शाहिद करीब 34 साल के थे जबकि मीरा केवल 20 साल की थीं। खबर थी कि मीरा उम्र में इसी फासले को लेकर शाहिद से शादी के लिए तैयार नहीं थीं। बताया जाता है कि मीरा की बड़ी बहन ने उन्हें इस शादी के लिए कन्विन्स किया था। शादी के लिए मीरा को कन्विंस करने वालों शाहिद कपूर का भी नाम शामिल है। कहते हैं शादी से एक साल पहले मीरा से शाहिद की मुलाकात हुई थी और ऐक्टर ने उनसे नंबर मांगा था। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। शाहिद और मीरा के दो बच्चे मीशा कपूर और जैन कपूर हैं। साल 2017 में मीशा हुई और 2018 में जैन का जन्म हुआ।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qTVioQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment