Wednesday, February 3, 2021

VIDEO: साथ में दो 'इमरान हाशमी' देखकर चौंके फैन्स, बोले- एक मीडियम और दूसरा एक्स्ट्रा स्मॉल

Emraan Hashmi रीसेंटली भले ही सिलेक्टेड फिल्मों में नजर आ रहे हों लेकिन उनका अलग ही फैन बेस है। फिलहाल वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'मुंबई सागा' को लेकर चर्चा में हैं। रीसेंटली उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें आप एक साथ दो इमरान हाशमी देखकर चौंक जाएंगे। यूजर्स ने वीडियो पर किए मजेदार कॉमेंट्स इमरान हाशमी को रीसेंटली जिम के बाहर कुछ फटॉग्रफर्स मिल गए। सबसे इंट्रेस्टिंग बात थी कि इमरान के साथ उनका एक जबरा फैन भी था, जो काफी कुछ उनके जैसा दिख रहा था। इमरान ने अपने इस फैन के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। उनके इस वीडियो मजेदार कॉमेंट्स आए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, मैं फैन को इमरान समझा। वहीं एक और ने लिखा है, अगर इमरान हाशमी मीडियम साइजहैं तो ये एक्स्ट्रा स्मॉल इमरान हाशमी है। कई लोगों को इमरान और उनके फैन का लुक सेम टु सेम लग रहा है। 'मुंबई सागा' की शूटिंग हुई पूरी इमरान हाशमी के वर्क फ्रंट पर बात करें तो बीते साल वह 'द बॉडी', 'वाई चीट इंडिया' में नजर आए थे। उनकी फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग अगस्त 2019 में शुरू हुई थी। मार्च 2020 में कोरोना के चलते इसको रोकना पड़ा। जून 2020 में इसकी शूटिंग फिर से शुरू हुई थी जो कि अक्टूबर 2020 में पूरी हो चुकी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YLEFPu
via IFTTT

No comments:

Post a Comment