Thursday, February 4, 2021

शिल्पा शेट्टी के साथ बेटी समिषा को देख, लोग बोले- राज कुंद्रा की जीरॉक्स, 'फटी जीन्स' पर किया ट्रोल

घर पर हों या बाहर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनके वीडियोज लोगों के बीच खूब पॉप्युलर हैं। अब वह अपनी बेटी समिषा को लेकर बाहर दिखीं तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। कुछ लोग बेटी तो कुछ शिल्पा की टॉर्न जीन्स पर कॉमेंट्स कर रहे हैं। टॉर्न जींस पर ट्रोल हुईं शिल्पा, बेटी की मिलाई राज कुंद्रा से शक्ल शिल्पा शेट्टी बीते साल फरवरी में प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं। वह लंबे वक्त तक अपनी बेटी का चेहरा मीडिया से छिपाए रहीं। अब वह सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने लगी हैं। साथ ही आउटिंग पर भी बेटी के साथ दिख जाती हैं। रीसेंटली शिल्पा बेटी के साथ फटॉग्रफर्स के कैमरे में कैद हुईं। कई लोगों ने समिषा के लिए कॉमेंट किया है कि एकदम राज कुंद्रा जैसी दिखती है। वहीं शिल्पा की टॉर्न जीन्स पर कॉमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ये शिल्पा ने फटी हुई पैंट क्यों पहनी है, ये अमीर होकर गरीब वाली फीलिंग क्यों लेती है। वहीं एक और ने लिखा है, इनको कोई जीन्स दे दे रे बाबा। सोशल मीडिया पर इंट्रेस्टिंग वीडियो पोस्ट करती हैं शिल्पा शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपनी बहन शमिता शेट्टी के बर्थडे के वीडियोज पोस्ट किए थे। एक वीडियो में शिल्पा ने शमिता को बर्थडे की विशेज दी थीं। दूसरे में शमिता 'पुल मी अप केक' के साथ दिखाई दे रही थीं। उनके वीडियोज काफी वायरल रहे थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pJ8I6q
via IFTTT

No comments:

Post a Comment