Thursday, February 4, 2021

भारत के मामलों में विदेशी हस्तियों के दखल पर अनुपम खेर ने दिया अपने स्टाइल में जवाब

किसान आंदोलन पर इंटरनैशनल सिलेब्स के ट्वीट के बाद भारत के कई ऐक्टर्स और क्रिकेटर्स ने अपने देश के बचाव में आ गए हैं। अक्षय कुमार, अजय देवगन के बाद का ट्वीट वायरल हो रहा है। बता दें कि रिहाना ने भारत में हो रहे किसान आंदोलन पर सवाल उठाया था कि इस पर बात क्यों नहीं की जा रही। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया था। अब अनुपम ने भारत से बाहर के लोगों को अपनी स्टाइल में जवाब दिया है। अनुपम खेर ने जवाब में लिखी शायरी अनुपम खेर ने लिखा है, हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दखल देने वाले कुछ विदेशियों के लिए ये शेर अर्ज है... रिंदे खराब हाल को जाहिद ना छेड़ तू, तुझको परायी क्या पड़ी अपनी नबेड़ तू... :) अनुपम खेर ने हैशटैग्स दिया हैं, #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda रिहाना के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मचा था बवाल भारत में चल रहे किसानों के आंदोलन पर रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग सहित कई इंटरैनशनल सिलेब्स ने सवाल उठाया था। इसके बाद विदेश मंत्रालय से बयान जारी किया गया था कि बिना पूरी जानकारी के सिलेब्स का ऐसे ट्वीट्स करना ठीक नहीं है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aBm9yO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment