from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3518sHI
via IFTTT
बॉलीवुड सेलेब्स ने नए साल 2021 का स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया। कोविड-19 महामारी के प्रतिबंधों के चलते ज्यादातर सेलेब्स घर में रहे। हालांकि, उन्होंने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ मिलकर घर के अंदर ही नए साल की पूर्व संध्या को खास बनाया। अमिताभ बच्चन ने घर में हुए सेलिब्रेशन की एक फनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे टॉप पर हैप्पी न्यू ईयर बैंड वाली एक चमकदार टोपी और अजीबोगरीब चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "शांति, प्रेम और सद्भाव 2021।"
ऐश्वर्या राय ने भी सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ फोटो साझा की हैं, जिनमें वे ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन, पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही हैं।
##एक्ट्रेस सोनम कपूर ने नया साल पति आनंद आहूजा के साथ घर में रहकर ही मनाया। उन्होंने एक फोटो साझा की है, जिसमें कपल को लिप किस करते देखा जा सकता। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "2021, मैं अपनी जिंदगी में आपको प्यार के साथ अपनाने को तैयार हूं। यह साल प्यार, परिवार, दोस्तों, काम, यात्रा, आध्यात्म विकास और बहुत कुछ से भरा होने वाला है। मैं केवल अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे वक्त का इंतजार कर रही हूं। हम कड़ी मेहनत करेंगे और जिंदगी पूरी तरह जिएंगे। हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।"
##प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों फिलहाल लंदन में हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "नया साल मुबारक हो सबको! 2021 का इंतजार नहीं कर सकते, उम्मीद है कि सबकुछ बेहतर होगा।"
##सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ नए साल का जश्न मनाया। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "हैप्पी न्यू ईयर। भाई के साथ हमेशा बेस्ट चीयर्स होता है। वह हमेशा मेरे डर को दूर कर देता है और हमेशा मेरे आंसू पोंछता है।"
##कॉमेडियन, एक्टर और निर्देशक असरानी का आज 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1 जनवरी 1941 को पंजाब के गुरदासपुर में जन्में असरानी ने एक्टिंग की एबीसीडी पुणे के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से सीखी। उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी है। चलिए जानते हैं उनकी लाइफ के कुछ फैक्ट्स...
घर से भागकर मुंबई आए थे असरानी
एक इंटरव्यू के दौरान असरानी ने बताया था कि, फिल्मों के प्रति उनका लगाव बचपन से ही था। वह अक्सर स्कूल से भाग कर सिनेमा देखने जाया करते थे। यह बात उनके घरवालों को पसंद नहीं थी और उन्होंने उनके सिनेमा देखने पर पाबंदियां लगा दी। उनके पिता चाहते थे कि वह बड़े होकर सरकारी नौकरी करें। उम्र बढ़ने के साथ फिल्मों के प्रति उनका लगाव जुनून में बदल गया और एक दिन असरानी घर में बिना किसी को कुछ बताए गुरदासपुर से भाग कर मुंबई आ गए।
ऐसे मिला पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला
मुंबई आने के बाद फिल्म लाइन में काम के लिए उन्होंने महीनों संघर्ष किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। यहां उन्हें किसी ने बताया कि फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा करना पड़ेगा। 1960 में पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई। पहली बैच के लिए एक्टिंग कोर्स का विज्ञापन अखबारों में आया, इसे देख असरानी ने आवेदन किया। वे चुन लिए गए। 1964 में उन्होंने एक्टिंग का डिप्लोमा पूरा किया और फिर शुरू हुआ फिल्मों में काम ढूंढने का काम।
जब मुंबई से ले गए थे घरवाले
पुणे से डिप्लोमा कर मुंबई लौटे असरानी को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन उनको पहली बार पहचान मिली फिल्म 'सीमा' के एक गाने से। गुरदासपुर में जब उनके घरवालों ने इस गाने में उन्हें देखा तो वह सीधे मुंबई आए और असरानी को वापस अपने साथ ले गए। गुरदासपुर में कुछ दिन रहने के बाद वह किसी तरह घरवालों को मना कर मुंबई लौट आए।
एफटीआईआई में टीचर से एक्टिंग लाइन तक का सफर
मुंबई में बहुत दिनों तक काम ढूंढने के बाद भी उन्हें कोई रोल नहीं मिला, इसके बाद वह वापस पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट चले आये और एफटीआईआई में टीचर बन गए। इस दौरान वे अनेक फिल्म निर्माताओं के संपर्क में आए। बड़ा ब्रेक उन्हें ऋषिकेश मुखर्जी की साल 1969 में आई फिल्म 'सत्यकाम' के दौरान मिला लेकिन वह लाइम लाइट में आये 1971 में आई फिल्म 'गुड्डी' से। फिल्म में उन्हें कॉमिक रोल मिला, जिसे दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि असरानी पर कॉमेडियन का ठप्पा भी लगा।
'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला डायलॉग पहचान बना
अमिताभ की कई फिल्मों में उन्होंने हीरो की बराबरी वाले रोल निभाए, जैसे अभिमान (1973) में 'चंदर' और 'चुपके चुपके' (1975) में प्रशांत कुमार श्रीवास्तव का। 'छोटी सी बात' (1975) में उनके द्वारा निभाया गया नागेश शास्त्री का किरदार भी किसी हीरो से कम नहीं है। 'शोले' (1975) में एक संवाद बोलकर असरानी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई। 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला यह डायलॉग अब असरानी की पहचान बन चुका है।
असरानी की चर्चित फिल्में
निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी और गुलजार का असरानी के जीवन में अहम योगदान रहा। इन दो फिल्मकारों की कई फिल्मों में असरानी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए। 'पिया का घर', 'मेरे अपने', 'शोर', 'सीता और गीता', 'परिचय', 'बावर्ची', 'नमक हराम', 'अचानक', 'अनहोनी' जैसी फिल्मों के जरिए असरानी दर्शकों में लोकप्रिय हो गए। इन फिल्मों में कहने को तो वे चरित्र कलाकार थे, मगर ह्यूमर अधिक होने से दर्शकों ने उन्हें कॉमेडियन समझा। 1972 में आई फिल्म 'कोशिश' और 'चैताली' में असरानी ने निगेटिव किरदार भी निभाया।
बॉलिवुड सिलेब्स ने नए साल 2021 का स्वागत बड़े जोश और उत्साह के साथ किया। कुछ अपने करीबियों के साथ घूमने निकल गए वहीं कुछ ने घर पर ही सेलिब्रेशन किया। स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करके नए साल के जश्न की झलक भी दिखाई।
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या ने अपनी हाउस पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें अभिषेक बच्चन, जया बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन दिखे। फोटोज में आराध्या और ऐश्वर्या ने न्यू इयर हैट्स लगा रखे थे। वहीं बिग बी का भी अलग अंदाज दिखा।
ट्विंकल और अक्षय का सेलिब्रेशन
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ प्यारी तस्वीर पोस्ट की। कैप्शन में हमेशा की तरह उनका निराला अंदाज दिखा। ट्विंकल ने लिखा, दफा हो बेहूदे 2020।
सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ तस्वीर पोस्ट की। वे मुंबई से बाहर किसी न्यू इयर गेट वे पर नए साल का स्वागत करने पहुंचे हैं। सारा ने कैप्शन में लिखा है, अंग्रेजी में तुकबंदी करने की कोशिश की है, जिसमें नए साल की शुभकामनाएं दी हैं साथ में बताया है कि भाई के साथ न्यू इयर उनके लिए बेस्ट है क्योंकि वह उनके सारे डर दूर करता और उनके आंसू पोछता है।
आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ राजस्थान में हैं। उन्होंने नए साल पर अपनी बहन शाहीन के साथ प्यारी तस्वीर पोस्ट की। आलिया के साथ रणबीर की फैमिली भी वहां पहुंची है। नीतू कपूर भी कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं।
अनन्या पांडे ने समुद्र के किनारे खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने इसे साथ लिखा है, 2020 सीख और प्यार देने के लिए शुक्रिया। आभार, प्यार, पॉजिटिविटी और सुकून में डूबी हूं। सभी के लिए अच्छी हेल्थ, खुशियों और अच्छी वाइब्स की कामना करती हूं।
दीपिका पादुकोण ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से सभी तरह की पोस्ट डिलीट कर दी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 2020 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर (गुरुवार) को यह कदम उठाया। इसके बाद से कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि, अभी तक दीपिका ने इस बारे में कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।
क्या हैक हुए दीपिका का अकाउंट्स
पिछले दिनों फराह खान और विक्रांत मैसी समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के हैक होने की खबरें मीडिया में छाई रहीं। इसलिए कई लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या दीपिका भी इस साइबर क्राइम का शिकार हुई हैं। या फिर वे नए साल में एंट्री क्लीन स्लेट के साथ लेना चाहती थीं।
रणथंभोर में वेकेशन मना रहीं दीपिका
दीपिका इन दिनों राजस्थान के रणथंभोर में पति रणवीर सिंह के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दोनों ने नए साल का जश्न वहीं मनाया। इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी समेत अन्य सेलिब्रिटीज से मुलाकात भी की।
'83' में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार मेघना गुलजार की 'छपाक' में दिखीं दीपिका की अगली फिल्म '83' है। कबीर खान के निर्देशन में बनी क्रिकेट बेस्ड इस फिल्म में वे कपिल देव (रणवीर सिंह) की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड फिल्म में देखा जाएगा, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है। नाग अश्विन की प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म में दीपिका की अहम भूमिका होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
2021 का पहला दिन रणबीर कपूर के लिए खास बन गया है। शाहिद कपूर को लेकर सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' बना चुके संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर के साथ नई फिल्म का ऐलान किया है। 1 जनवरी को उन्होंने सोशल मीडिया एक टीजर जारी कर फिल्म के टाइटल की घोषणा की, जो 'एनीमल' होगा। वांगा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इमोशन का एक्सपीरियंस कीजिए।"
क्या फिल्म में होगी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी?
वीडियो के बैकग्राउंड में रणबीर कपूर की आवाज सुनाई दे रही है। वे कह रहे हैं, "पापा अगले जनम में आप मेरा बेटा बनना। फिर देखना मैं कैसे आपको प्यार करता हूं। और सीखना आप, क्योंकि उसके अगले जनम में वापस मैं बेटा और आप पापा। तब न पापा अपनी तरह से प्यार करना, मेरी तरह से नहीं। आप समझ रहे हो न पापा। बस आप समझ लो तो काफी है।" इस डायलॉग से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी में बाप-बेटे की इमोशनल बॉन्डिंग दिख सकती है।"
फिल्म में अनिल, बॉबी, परिणीति का भी अहम रोल
भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के 'टी-सीरीज', प्रणय रेड्डी वांगा के 'भद्रकाली पिक्चर्स' और मुराद खेतानी के 'सिने1 स्टूडियोज' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका होगी। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है, "ओह ब्वॉय! इस सीटी (जो वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रही) के साथ नया साल और बेहतर हो जाएगा। पेश है एनीमल। अपनी जर्नी की शुरुआत के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"
##2020 के आखिरी दिन जहां ज्यादातर लोग पार्टी की तैयारी कर रहे थे। वहीं, एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने घर की सफाई में व्यस्त रहीं। एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जब से मैं घर आई हूं, तब से सिर्फ सफाई, सफाई और सफाई ही कर रही हूं। कहते हैं कि आपके पास जो है, वह आपका भी मालिक है। कई दिनों की लगातार सफाई के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपनी ही संपत्ति की गुलाम हूं। उम्मीद करती हूं कि आज सफाई पूरी हो जाएगी और मैं 2021 में रानी की तरह प्रवेश करूंगी।"
कंगना ने दिखाया अपना जूतियों का जखीरा
कंगना ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे अपने वार्डरोब के पास बैठी हैं और उनके एक ओर जूतियों और सैंडल्स का जखीरा लगा है। उनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "बॉलीवुड वालो बचके रहना, चप्पल बहुत ज्यादा हैं।"
##कुछ और सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स
## ## ## ## ## ##मुंबई पहुंचकर किए थे सिद्धिविनायक के दर्शन
कंगना रनोट करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद हाल ही में मुंबई पहुंची हैं। वहां पहुंचते ही वे मुंबा देवी और सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए गई थीं। एक्ट्रेस ने अपनी इस यात्रा की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "अपने प्रिय शहर मुंबई के लिए खड़े होने के लिए मुझे जितनी शत्रुता का सामना करना पड़ा है, उसने मुझे चकित कर दिया है। आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मैं अब सुरक्षित महसूस कर रही हूं, जय हिंद जय महाराष्ट्र।"
##इससे पहले सितंबर में मुंबई गई थीं कंगना
इससे पहले शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से विवाद के बीच कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ की लड़ाई में शामिल कंगना ने सितंबर में एक स्टेटमेंट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी, जिसका बहुत विरोध हुआ था और उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी गई थी। उनके ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स में तोड़फोड़ की गई थी। विवाद के बीच केंद्र सरकार ने उन्हें Y-plus सुरक्षा दी थी। शिवसेना को चुनौती देकर कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं और 14 सितंबर को वहां से मनाली लौट गई थीं।
खुद को नंबर वन क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले कमाल आर खान (केआरके) 45 साल के गए हैं।उनका जन्म 1 जनवरी, 1975 को हुआ था। अक्सर वह किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केआरके की पूरी लाइफ ही बेहद दिलचस्प है। जानिए कमाल की लाइफ से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें।
केआरके के मुताबिक, एक्टर बनने के लिए वह घर से भागकर मुंबई आ गए थे। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर 2005 में आई फिल्म 'सितम' से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई लो-बजट हिंदी और भोजपुरी फ़िल्में प्रोड्यूस कीं।
21 हजार स्क्वायर फीट के घर में रहते हैं केआरके
वर्सोवा में है ऑफिस
2008 में किया था डेब्यू
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार विवादों में रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती नए साल में काम पर लौट आएंगी। इस बात की जानकारी रिया के दोस्त और फिल्ममेकर रूमी जाफरी ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दी। उन्होंने कहा, "रिया अगले साल काम पर लौट आएंगी। मैं हाल ही में उनसे मिला। वे गुमसुम थीं। ज्यादा बात नहीं की। वे जिस दौर से गुजरी हैं, उसके लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। स्थिति ठीक होने दीजिए। मुझे लगता है कि रिया के पास कहने के लिए बहुत कुछ है।"
'रिया के लिए डरावना रहा 2020'
रूमी जाफरी ने स्पॉटब्वॉय से बातचीत में आगे कहा, "यह साल रिया के लिए डरावना रहा है। जाहिर तौर पर सबके लिए यह साल खराब साबित हुआ है। लेकिन उनके मामले में ट्रामा अलग स्तर का था। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक अच्छी-खासी मिडिल क्लास फैमिली की लड़की एक महीना जेल में बिताती है। इसने उसे पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है।"
ड्रग्स मामले में हुई थी गिरफ्तारी
28 साल की रिया चक्रवर्ती तब अचानक विवादों में आ गई थीं, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत (14 जून) के करीब डेढ़ महीने बाद जुलाई में उनके पिता केके सिंह ने पटना में एक्ट्रेस के और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सिंह ने रिया पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने और उनके बैंक खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का केस दर्ज कराया था, जो बाद में CBI को सौंप दिया गया।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया और उनके फैमिली मेंबर्स समेत 6 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज जांच शुरू की थी। इसी दौरान ड्रग्स कनेक्शन सामने आया और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। 8 सितंबर को जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया था और 30 दिन तक जेल में रहने के बाद 7 अक्टूबर को उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।
इसी साल 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं अलाया फर्नीचरवाला ने एक इंटरव्यू में मां पूजा बेदी से मिली सबसे अच्छी सलाह के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "हमारे देश में जहां आमतौर पर पैरेंट्स बच्चों पर शादी का दबाव बनाते हैं। वहीं, मेरे पैरेंट्स बिल्कुल उलट हैं। वे कहते हैं- अगर तुम 30 की उम्र से पहले शादी कर रहे हो तो जिंदगी की सबसे बड़ी बेवकूफी कर रहे हो। अपने काम पर फोकस करो। अपने आपको बनाने पर फोकस करो। वे मुझे हमेशा यही कहते रहते हैं।"
पैरेंट्स आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की सलाह देते हैं
जर्नलिस्ट राजीव मसंद को दिए इस इंटरव्यू में अलाया ने कहा, "जब आपकी परवरिश सिंगल पैरेंट द्वारा की जाती है तो वे स्वाभाविक रूप से बिल्कुल आजाद होते हैं। इसलिए वे सबकुछ अपने बच्चों पर छोड़ देते हैं। इस मामले में मेरे दोनों पैरेंट्स ने मुझसे कहा है- तुम्हे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना पड़ेगा।"
पैरेंट्स के सेपरेशन के वक्त 5 साल की थीं अलाया
अलाया पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला की बेटी हैं। कपल के सेपरेशन के बाद उनकी परवरिश पूजा ने बतौर सिंगल पैरेंट की है। कुछ समय पहले उन्होंने एक अन्य इंटरव्यू में पैरेंट्स के सेपरेशन के बारे में बात की थी।
उन्होंने कहा था, "मैं उस वक्त 5 साल की थी। इसलिए ज्यादा कुछ याद नहीं है। मेरे पास उसके बाद की यादें हैं। मेरा बचपन खुशहाल रहा है और मेरे दोनों पैरेंट्स के बीच अब भी अच्छे ताल्लुकात हैं। उन्होंने मुझे कभी यह अहसास नहीं होने दिया कि कुछ दुखद हुआ है। यह बस एक तलाक भर है और ठीक है।"
अलावा अनुराग कश्यप की फिल्म में दिखेंगी
अलाया ने 'जवानी जानेमन' में सैफ अली खान और तब्बू की बेटी की भूमिका निभाई थी और उनके किरदार को काफी सराहना मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अनुराग कश्यप की अगली फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने प्रोड्यूसर जय शेवाक्रमानी के साथ तीन फिल्मों की डील की है।
वार्नर ब्रदर्स ने हाल ही में गैल गैडोट की फिल्म वंडर वुमन की थर्ड इंस्टॉलमेंट को कन्फर्म किया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने 2020 में अपनी फिल्म के टाईटल के अनुसार दुनिया भर की वंडर वुमन से मिलने की इच्छा जाहिर की है। खास बात यह है कि इसमें उन्होंने शाहीन बाग वाली दादी के नाम से मशहूर हुईं बिलकिस बानो को भी शामिल किया है। गैल ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर यह इच्छा जाहिर की है।
गैल ने बनाई अपनी वंडर वुमन की लिस्ट
गैल ने माय पर्सनल वंडर वुमन हैश टैग से कैप्शन लिखा है। और लिखा है - 2020 को विदाई, मेरी अपनी वंडर वीमन को मेरे प्यार के साथ। उनमें से कुछ मेरे बहुत करीब हैं। मेरी फैमिली, मेरी दोस्त, कुछ ऐसी महिलाएं जिन्हें खोजना मुझे पसंद आया और कुछ ऐसी जो अपवाद हैं। मैं उम्मीद करती हूं इनसे फ्यूचर में मिलूंगी। एक साथ, हम चमत्कार कर सकते हैं। अपनी वंडर वुमन को मेरे साथ शेयर करें।
वंडर वुमन हाल 24 दिसंबर को इंडिया में भी रिलीज हुई है। यह फिल्म 8 महीने में शूट हो पाई थी।
बिलकिस को बताया इंस्पीरेशन
गैल ने सोशल मीडिया स्टोरी पर विस्तार से बिलकिस दादी को अपने फैन्स से मिलवाते हुए और यह बताते हुए कि उन्होंने उन्हें कैसे प्रेरित किया, गैल ने लिखा- "भारत में महिलाओं की समानता के लिए लड़ने वाली इस 82 साल की एक्टिविस्ट ने मुझे दिखाया कि आप जिस पर विश्वास करते हैं उसके लिए लड़ने में कभी देर नहीं होती।"
गौरतलब है कि 82 साल की बिलकिस बानो शाहीन बाग में चल रहे एंटी सीएए और एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान सामने आईं थीं। जो लगातार 3 महीनों तक चला था। बिलकिस को टाइम मैग्जीन की 100 मोस्ट इन्फ्लूएंसर पीपुल अराउंड द वर्ल्ड लिस्ट में भी शामिल किया गया था।
ऑन-स्क्रीन साथ नजर आने वाले सितारे भले ही एक साथ बेहतरीन केमिस्ट्री शेयर करते हैं हालांकि कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अपने को-स्टार से हुई लड़ाइयों के चलते काफी सुर्खियों में रहे हैं। आइए देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स की सबसे विवादित लड़ाइयां कौन सी हैं-
करीना कपूर खान- बिपाशा बासु
साल 2001 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म अजनबी में करीना कपूर खान और बिपाशा बासु ने फीमेल लीड रोल निभाए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और बिपाशा के बीच कई बार झगड़ा हुआ था। एक बार करीना ने लड़ाई के बीच ही बिपाशा को काली बिल्ली तक कह दिया था। साथ ही करीना ने बिपाशा के उस समय के ब्वॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम का भी मजाक उड़ाया था जिसके चलते उन्हें भी कई जवाब मिले थे। इस कैट-फाइट के बाद से ही दोनों एक दूसरे के साथ नजर नहीं आए हैं।
शाहरुख खान- सलमान खान
ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन में भाइयों के किरदार में नजर आ चुके शाहरुख खान और सलमान खान की लड़ाई काफी सुर्खियों में रही थी। कटरीना कैफ के जन्मदिन पर शाहरुख खान ने सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय पर मजाक किया थो जो सलमान से बर्दाश्त नहीं हुआ और दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों की लड़ाई तो रोक दी थी हालांकि दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे की शक्ल नहीं देखी। अब धीरे-धीरे दोनों के बीच फिर बातचीत शुरू हो चुकी है। दोनों फिल्म जीरो के एक गाने में साथ नजर आए हैं।
कंगना रनोट- ऋतिक रोशन
कृश 3 में साथ नजर आए ऋतिक रोशन और कंगना रनोट रिलेशन के चलते काफी सुर्खियों में थी। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच लड़ाइयां शुरू हो गईं। कंगना ने ऋतिक के सभी मेल पब्लिक करते हुए उनपर कई संगीन आरोप लगाए थे हालांकि ऋतिक ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।
शाहरुख खान- शिरीष कुंदर
फिल्म रा-वन की रिलीज के कुछ समय बाद शाहरुख खान और फराह खान के पति शिरीष कुंदर एक पार्टी में उलझ गए थे। ये सिर्फ बातों की लड़ाई नहीं थी बल्कि शाहरुख ने शिरीष पर हाथ भी उठाया था। पार्टी में मौजूद रहे लोग बताते हैं कि शिरीष ने रा-वन फिल्म का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि ये 150 करोड़ रुपए का एक पटाखा था। इस बात से शाहरुख ने गुस्से में आकर शिरीष को मुक्का मार दिया था। लड़ाई के बाद शाहरुख और फराह की दोस्ती भी खत्म हो गई थी।
करण जौहर- कंगना रनोट
फिल्म रंगून के बाद करण जौहर के चैट शो में पहुंची कंगना रनोट ने उन्हीं के सामने उन्हें नेपोटिज्म के झंडे गाड़ने वाला कहा था। शो के दौरान तो करण ने इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन ये मामला बाद में काफी बड़ा हो गया। कई प्रमोशनल इवेंट और इंटरव्यू में करण और कंगना ने एक दूसरे के खिलाफ काफी अपमानजनक बातें की थीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी कंगना ने करण पर नेपोटिज्म और कैंप चलाने के आरोप लगाए थे।
सलमान खान- विवेक ओबेरॉय
सलमान खान से ब्रेकअप होने के बाद ऐश्वर्या राय ने विवेक ओबेरॉय को डेट किया था। इस बात से नाराज होकर सलमान खान ने विवेक को लगभग 41 कॉल किए जिनमें एक्टर ने उन्हें नशे में जान से मारने की धमकियां भी दी थीं। सलमान से परेशान होकर विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी जिसमें उन्होंने धमकियों और कॉल करने की बात का खुलासा किया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई थी। बाद में विवेक का बॉलीवुड करियर पूरी तरह से खत्म हो गया जिसका जिम्मेदार हर कोई सलमान खान को मानता है। विवेक ने सलमान से माफी भी मांगी थी हालांकि सलमान ने उन्हें माफ नहीं किया।
अरिजित सिंह- सलमान खान
एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अरिजीत सिंह ने स्टेज में सलमान से अवॉर्ड लेते हुए उनकी फिल्मों का मजाक उड़ा दिया था। सलमान ने उस समय तो कोई रिएक्शन नहीं दिया हालांकि बाद में दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई। सलमान खान की फिल्म सुल्तान का गाना जग घूमेया पहले अरिजीत सिंह ने गाया था लेकिन लड़ाई के चलते सलमान ने उनके गाने को रिजेक्ट कर राहत फतेह अली खान की आवाज इस्तेमाल कर ली थी। इस बात से अरिजीत काफी नाराज हुए थे। सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान और अपनी अनबन के बारे में भी लिखा था