
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक इरफान खान 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनकी एक्टिंग के साथ साथ लोग उनकी दरियादिली और खुशमिजाजी के भी दीवाने थे। हाल ही में डायरेक्टर साईं कबीर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में इरफान खान से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की हैं।
इरफान के साथ प्लान की थी डिवाइन लवर्स फिल्म: इरफान और मैं भाई की तरह थे। हम लोग 2014-15 में 'डिवाइन लवर्स' फिल्म बनाने वाले थे । उसमें उनके साथ कंगना थी। फिल्म फ्लोर पर जा रही थी। इससे पहले ही मैं 1 महीने के लिए विदेश चला गया जहां मैं ड्रग एडिक्ट बन चुका था। उसी वक्त फिल्म की शूटिंग की शूटिंग होनी थी मगर मैं जानता था कि कोई मेरे साथ काम नहीं करगा। मैं भायखला के मसीना हॉस्पिटल में रिहैब में था।
इरफान ने नहीं छोड़ा साथ : रिहैब से वापस आकर मुझे डायरेक्टर्स और एक्टर को फोन करने में शर्म आ रही थी। उस वक्त इरफान ही ऐसे शख्स थे जो मेरे घर मुझसे पहले जैसे मिलने आए। उनका हौसला था और यकीन था मुझ पर। पर मुझे नहीं लगता था कि रिहैब वाले फेज के बाद कोई आकर मेरे साथ काम करेगा। उन्होंने सामने से मेरे घर में आकर बोला कि यार कुछ काम किया जाए और इसी तरह मेरी फिल्म वापस शुरू हई।
मेरी जिंदगी की दूसरी पारी इरफान ने शुरू की: जैसे ही इंडस्ट्री में ये खबर फैली तो सब फिर से मेरे साथ काम करने को तैयार हो गए। हालांकि तब तक कंगना की डेट्स जा चुकी थी इसकी वजह में किसी और एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट करना पड़ा। बहरहाल फिल्म का टाइटल भी बदलकर 'शेर दिल' कर दिया गया। मेरी दूसरी पारी उनकी वजह से ही शुरू हो सकी। उस दूसरी इनिंग की शुरुआत के बाद उनके साथ मेरे बॉन्ड का अलग लेवल था।
इरफान की तारीफ करते हुए डायरेक्टर साईं कहते हैं, 'इरफान को सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों का भी काफी गहरा ज्ञान था। उनमें एक डायरेक्टर का भी विजन था। उनके साथ बातचीत करते वक्त साफ लगता था कि आप एक फिल्म मेकर और फिलोसोफर से बात कर रहे हैं। आप उनसे किसी भी विषय में बात कर सकते हैं,वह एक पर्याप्त मात्रा में ज्ञान का मंदिर थे'।
मैसेज करके लेते थे हर अपडेट: पिछले छह आठ महीनों से वो सबसे अलग ही थे। अक्सर मैसेज पर ही बातें किया करते थे। वह खुद कैंसर से जंग से लड़ रहे थे, पर वह लगातार मेरी भी अपडेट लिया करते थे।वह जब मैसेज के में बात करने लगे थे तोहम सब उम्मीद कर रहे थे कि कुछ ठीक हो जाए मगर ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SDinwH
No comments:
Post a Comment