
साल 1980 में विवाह के बंधन में बंधे बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी आज अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी छोटी बेटी इशा देओल ने कुछ खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरों के साथ उन्हें बधाई दी है।
एक्ट्रेस इशा देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इनके साथ बधाई देते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं, शादी की सालगिरह की बधाई हो मेरे डार्लिंग पैरेंट्स। मेरी मम्मा और पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और भगवान से दुआ करती हूं कि आप दोनों अनगिनत सालों तक साथ रहो, स्वस्थ रहो और खुश रहो। लव यू, इशा, भारत, राध्या और मियू की तरफ से।
ऐसी है हेमा-धर्मेंद्र की लव स्टोरी
हेमा और धर्मेंद्र ने पहली बार साल 1970 में आई फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ में नजर आए थे, जिसके बाद से ही दोनों की जोड़ी पर्दे पर हिट हो गई। दोनों ने ‘सीता और गीता’, ‘शोले’ और ‘राजा रानी’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। धर्मेंद्र के पहले से ही शादी शुदा होने के बावजूद दोनों के बीच प्यार हो गया। जहां हेमा एक साउथ इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहीं धर्मेंद्र पंजाबी थे। हेमा के घरवाले दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे। कई सारी परेशानियों के बाद दोनों ने धर्म बदलकर एक दूसरे से शादी की। दोनों की दो बेटियां इशा और अहाना हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KPfRzi
No comments:
Post a Comment