Saturday, January 18, 2020

राजकुमार हिरानी की अगली फिल्‍म में एक साथ नजर आएंगे शाहरुख खान और करीना कपूर खान

शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी है। साल 2018 के बाद वह एक बार फिर से कमबैक की तैयारी में है। बीते कुछ समय से जहां उनकी फिल्‍में बस ठीक-ठाक ही जा रही थीं। ऐसे में इस बार उम्‍मीद है कि वह किसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म का हिस्‍सा होंगे। बहरहाल बता दें कि जिस फिल्‍म के लिए शाहरुख खान को लेकर चर्चा हो रही है उसका नाम अभी तक जाहिर नहीं किया गया है। खबरें आ रही हैं कि यह फिल्‍म राजकुमार हिरानी की होगी। साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि इस फिल्‍म की लीड ऐक्‍ट्रेस करीना कपूर खान होंगी। अरसे बाद एक साथ राजकुमार हिरानी की इस फिल्‍म से शाहरुख खान और करीना कपूर खान अरसे बाद एक साथ नजर आएंगे। फिल्‍मफेयर की इस रिपोर्ट के बाद फैंस खासे उत्‍साहित हैं। सभी को इंतजार है तो बस फिल्‍म के बनने का। बता दें कि करीना कपूर खान जहां '' के बाद इस फिल्‍म का हिस्‍सा होंगी। वहीं साल 2018 में आई फिल्‍म 'जीरो' के बाद शाहरुख इस फिल्‍म में नजर आएंगे। 'रा. वन' में आए थे साथ नजर फिल्‍म 'रा. वन' में एक साथ नजर आए शाहरुख खान और करीना कपूर खान की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। हालांकि इसके अलावा भी दोनों एक साथ कई फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। मसलन 'अशोका,' 'कभी खुशी कभी गम' और 'लक बाई चांस' सहित अन्‍य फिल्‍में। अली अब्‍बास की फिल्‍म में भी किंग खान खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान और भारत फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर जल्द ही एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। यह भी कहा जा रहा है कि फिल्‍म को लेकर दोनों के बीच बातचीत चल रही है। बता दें कि हाल ही में अली अब्‍बास जफर के 38वें जन्‍मदिन के मौके पर आयोजित आलीशान पार्टी में किंग शाहरुख खान बेहद खास मेहमान थे। वह रात को 1 बजे अली की पार्टी में पहुंचे और सुबह 3:30 बजे तक रुके रहे। फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा है कि अली अब्बास की अगली फिल्म एक्शन बेस्ड होगी और इसमें शाहरुख लीड किरदार में होंगे। करीना कपूर खान का वर्कफ्रंट करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह 'गुड न्‍यूज' में नजर आई थीं। इसके अलावा वह जल्‍दी ही 'अंग्रेजी मीडियम और 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2FZZ4Hv
via IFTTT

No comments:

Post a Comment