बॉलीवुड डेस्क. सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर निशाना साधा है। सुचित्रा ने अनुराग को काम पर ध्यान देने की सलाह दी। नागरिकता संशोधन कानून के बाद से डायरेक्टर लगातार सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए।
"नाकामी बर्दाश्त नहीं होती"
सिंगर ने ट्वीट किया कि, ' भाई अपना काम ढंग से करो, सेक्रेड गेम्स और घोस्ट स्टोरीज जैसे बकवास बनाते हो। नाकामी पचती नहीं है इसलिए पीएम मोदी का अपमान करने में लगे हो।' हालांकि उन्होंने इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया। उन्होंने बताया कि, 'मैं किसी भी तरह की तू-तू मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहती।'
वहीं, सिंगर ने नेपोटिज्म को लेकर कहा कि 'कॉन्फिडेंस भी किस्मत और गॉड गिफ्ट होती है, जिस इंसान का आत्मविश्वास इतना कम हो कि वो अपनी सफलता के लिए काम करना छोड़कर बस दूसरों का अपमान करे, वो आगे कैसे बढ़ेंगे।'
अनुराग ने मांगे पीएम से कागजात
इससे पहले अनुराग ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके पिता और खानदान के डॉक्यूमेंट्स मांगे थे। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम की शिक्षा पर भी सवाल उठाए थे। डायरेक्टर ने कहा था कि, 'मुझे मोदी की पॉलिटिकल साइंस में डिग्री देखनी है। पहले साबित करो कि मोदी पढ़ा-लिखा है'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2u0sGSa
No comments:
Post a Comment