Saturday, January 18, 2020

'छपाक' के फ्लॉप होने से अब इमोशनल फिल्म से बच रही हैं दीपिका पादुकोण?

ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म '' में एसिड अटैक सर्वाइवर मालती का किरदार निभाया है। यह फिल्म काफी गंभीर मुद्दे पर बनी है और शायद यही वजह है कि दीपिका इन दिनों किसी गंभीर मुद्दे वाली फिल्म में काम करने से बच रही हैं। खबर है कि फिल्ममेकर प्रदीप सरकार ने दीपिका को अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया था। यह फिल्म 19वीं सदी की बंगाली ऐक्ट्रेस-सिंगर बिनोदिनी दासी की बायॉपिक होगी। कौन थीं बिनोदिनी?बिनोदिनी बंगाल की पहली ऐक्ट्रेसेज में से एक हैं। वह एक दशक से ज्यादा कोलकाता के थिअटर पर छाई रहीं और उन्हें नाति बिनोदिनी के नाम से भी जाना जाता है। इस बारे में सूत्र बताते हैं, 'इसके लिए फिल्ममेकर्स कुछ महीनों पहले दीपिका से मिले और कहानी सुनाई थी। दीपिका को कहानी काफी पसंद आई थी और उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने की बात भी कही। इसके बाद वह 'छपाक' के प्रमोशंस में बिजी हो गईं और मामला अटक गया। लगभग एक महीने बाद दीपिका की टीम ने जवाब दिया कि दीपिका इस फिल्म में काम नहीं कर पाएंगी क्योंकि वह अभी कुछ समय तक इतनी गंभीर फिल्म में काम नहीं करना चाहती हैं जो उन्हें भावनात्मक रूप से निचोड़ ले।' दीपिका नहीं तो कौन?सूत्र आगे बताते हैं, 'छपाक के बाद अब दीपिका शायद किसी इमोशनल फिल्म का हिस्सा बनने में थोड़ा वक्त लेना चाहती हों और इसलिए वह किसी रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म की तलाश में हों। हालांकि इसके बाद मेकर्स ने ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया और उन्हें भी कहानी पसंद आई है। फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और ऐश्वर्या ने मौखिक हामी भर दी है।' सूत्रों के मुताबिक, फिल्म हिंदी में बनाई जाएगी। इसमें उनकी ऑटोबायॉग्रफी से भी हिस्से लिए जाएंगे। आने वाली हैं दीपिका की ये फिल्मेंफिलहाल दीपिका की बात करें, तो अपनी हालिया रिलीज फिल्म में वह विक्रांत मेसी के साथ नजर आई हैं। आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' और शकुन बत्रा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/365WZnO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment