Thursday, January 16, 2020

सोनम कपूर ने बताया, लंदन में ऊबर ड्राइवर ने की बदतमीजी

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने बारे में सूचनाएं और तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती हैं। बिजनसमैन आनंद अहूजा के साथ शादी के बाद सोनम मुंबई के अलावा में भी काफी वक्त रहती हैं। हाल में सोनम ने लंदन में खुद के साथ हुए एक डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया है। सोनम ने बताया कि किस तरह एक ड्राइवर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'दोस्तो, ऊबर लंदन के साथ मेरा एक्सपीरियंस बेहद डरावना रहा। कृपया सावधान रहें। सबसे अच्छा और सुरक्षित लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट या कैब का इस्तेमाल करना है। इस घटना से बुरी तरह हिल गई हूं।' जब एक फॉलोअर ने सोनम से इस घटना के बारे में और जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा, 'ड्राइवर अनस्टेबल था और और लगातार मुझ पर चिल्ला रहा था। इस घटना के बाद में बुरी तरह हिल गई।' सोनम की इस शिकायत के बाद ट्विटर पर ऊबर ने सोनम से संपर्क किया और लिखा, 'इस घटना के लिए हम माफी चाहते हैं सोनम। क्या आप कृपया अपना ईमेल अड्रेस और मोबाइल नंबर मेसेज कर सकती हैं ताकि हम इस मामले को देख सकें?' वैसे बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सोनम ने यह भी शिकायत की थी कि यात्रा के दौरान उनके बैग्स गायब हो गए। वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'द जोया फैक्टर' में देखा गया था। कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने यह भी बताया था कि सोनम कपूर के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का सीक्वल भी बनाया जाएगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30vWKRR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment