'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के बाद अब जल्द ही '' में नजर आने वाले हैं। इस दिलचस्प फैमिली ड्रामा फिल्म को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है| इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। मंगलवार को फिल्म के गाने 'गल्लां करदी' के लॉन्च पर सैफ ने मीडिया से फिल्म और अलाया के बारे में बात की। 'उम्र के हिसाब से रोल करना चाहता हूं'सैफ ने कहा कि वह अब उम्र के हिसाब से सही भूमिकाएं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'प्रड्यूसर जय शेवक्रमाणी ने कुछ साल पहले मेरे साथ इस फिल्म का आइडिया शेयर किया था। हाल ही में, जब मैं अपने करियर के बारे में सोच रहा था, तो मुझे लगा कि मैं अपनी उम्र के हिसाब से रोल करना चाहता हूं। हो सकता है कि यह एक पिता का ही रोल हो लेकिन दिलचस्प होना चाहिए। इसके बाद मैं जय से इस फिल्म के लिए जुड़ा। उन्होंने कहा, 'मैं नितिन कक्कड़ से किसी और फिल्म के लिए मिला था हालांकि बात नहीं बन पाई लेकिन मुझे उनसे बात करने में बहुत मजा आया और जब जय ने मुझे बताया कि वह नितिन के साथ मिलकर ये फिल्म बना रहे हैं तो मैं वास्तव में एक्साइटेड था। नितिन ने सच में स्क्रिप्ट में बहुत वैल्यू जोड़ दिया है और इसे कमर्शन और एंटेरटेनिंग बना दिया है।' अलाया फर्नीचरवाला के बारे में दिया दिलचस्प बयानअपनी यंग को-स्टार अलाया की सराहना करते हुए सैफ अली खान ने कहा, 'अलाया शानदार हैं और उन्होंने इस फिल्म को और स्पेशल बना दिया है। आजकल बच्चे पूरी तरह से तैयार होकर आते हैं जबकि हम सीधे ही बिना तैयारी के ऐक्टिंह में आ गए थे। मुझे वास्तव में लगा कि वह अबतक मेरे साथ काम करने वाले लोगों में वह बेस्ट है। मैंने शाहरुख खान के साथ काम किया है, और वह बहुत ही अमेजिंग था और अलाया में भी वही एनर्जी थी। हमने कई बड़े सीन्स एक बार में ही कर लिए और उसे कोई परेशानी नहीं हुई।' सैफ की तारीफ सुन खुश हो गईं अलायासैफ की तारीफ सुनकर खुश हो गईं अलाया फर्नीचरवाला ने कहा, 'मैं इस समय बहुत खुश हूं। मैं काफी भावुक हूं और सैफ का यह कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। सच कहूं तो मैं अपना बेस्ट सिर्फ इस वजह से दे पाई क्योंकि मैं इतने टैलंटेड लोगों के साथ काम कर रही थी। सेट पर हर दिन बहुत मजेदार था। मैं इन बेहतरीन ऐक्टर्स के साथ काम करके खुश हूं। बता दें कि 'जवानी जानेमन' 31 जनवरी को रिलीज होने जा रही है|
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2uc0Ouj
via IFTTT
No comments:
Post a Comment