Wednesday, January 1, 2020

आ गया 'अंग्रेजी मीडियम' से इरफान खान और करीना कपूर का फर्स्ट लुक

पिछले काफी समय से जिन फिल्मों की चर्चा है उनमें से एक है की ''। इस फिल्म का 2020 में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि इसमें पहली बार इरफान के साथ नजर आने वाली हैं बॉलिवुड की सबसे ग्लैमरस ऐक्ट्रेस करीना कपूर। फिल्म की शूटिंग की कई झलक सामने आने के बाद फाइनली फिल्म के मेकर्स ने इसमें करीना और इरफान का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। यह फिल्म 2017 में आई इरफान खान की मुख्य भूमिका वाली सुपरहिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है। बताया जा रहा है कि इरफान फिल्म में ऐक्ट्रेस राधिका मदान के पिता के रोल में होंगे जबकि करीना इसमें एक पुलिसवाली की भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग राजस्थान और लंदन में हुई है। करीना के एक फैन पेज पर इसके फर्स्ट लुक को शेयर किया गया है। इसमें करीना और इरफान का इंटेंस लुक आपको फिल्म के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगा। बता दें कि 'अंग्रेजी मीडियम' का डायरेक्शन होमी अदजानिया कर रहे हैं और इसके दिनेश विजान ने प्रड्यूस किया है। फिल्म में दीपक डोबरियाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म से इरफान लंबी बीमारी के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। 'अंग्रेजी मीडियम' 20 मार्च 2020 को रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2FiO0Vf
via IFTTT

No comments:

Post a Comment