फेम सुपरस्टार की पिछली फिल्म '' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल दिखाने में नाकाम रही हो, लेकिन उनके चाहने वालों में कोई कमी नहीं आई है। फिलहाल खबर आई है कि प्रभास ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्हें कुछ समय पहले ही इस फिल्म की शूटिंग करनी थी, लेकिन प्रभास के बाद वह कुछ समय का ब्रेक लेना चाहते थे। कौन सी फिल्म कर रहे हैं प्रभास?अब उन्होंने फिल्म जान की टीम को जॉइन कर लिया है। उनकी इस फिल्म को राधा कृष्णा कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आपसे यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग पर ढेर सारे मजे की उम्मीद करता हूं।' बताया जा रहा है कि यह शूटिंग हैदराबाद में हो रही है। दिलचस्प होगा प्रभास का किरदारसूत्रों के मुताबिक, प्रभास को इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में ही शुरू करनी थी, लेकिन कुछ वजहों से प्रभास ने शूटिंग नहीं की। इस दौरान वह 'साहो' की असफलता से भी उबरना चाहते थे। प्रभास की इस फिल्म के लिए हैदराबाद की रामोजी राव फिल्म सिटी में एक बड़ा सेट लगाया गया है। 'जान' एक पीरियड लव स्टोरी होगी, जिसमें प्रभास एक ज्योतिष की भूमिका निभा रहे हैं। बकौल सूत्र, यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक साथ शूट होगी। इसके अलावा अन्य कई भाषाओं में इसे डब किया जाएगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38eD8Eq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment