Wednesday, January 15, 2020

करण जौहर ने शेयर किया 'शेरशाह' का पोस्टर, कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। 'शेरशाह' करगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।

##

करण ने फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए जिसमें सिद्धार्थ वर्दी में जवानों के बीच नजर आ रहे हैं। करण ने लिखा कि, हम करगिल वॉर के हीरो के सम्मान में अपना सर झुकाते हैं और इस फिल्म के जरिए श्रद्धांजलि देते हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है।

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म कैप्टन बत्रा की शौर्य गाथा है। कैप्टनवॉर के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों के चंगुल से भारत के इलाकों को बचाने में शहीद हो गए थे। उन्हें अपनी वीरता के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shershah first look| Siddharth Malhotra movies| Kargil War hero| Captain Vikram Batra biopic


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NxEjHb

No comments:

Post a Comment