लव आज कल का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है। फिल्म में और हैं, जिनको साथ देखने के लिए दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के भीड़ के बीच मुंबई के एक थिअटर में लॉन्च हुआ। फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया पहली बार इम्तियाज अली के डायरेक्शन में काम करके आपको कैसा लग रहा है? कार्तिक ने इस पर ईमानदारी से जवाब दिया कि यह किसी सपने के सच होने जैसा है। उनसे पूछा गया कि जब इम्तियाज का फोन आया तो उन्हें कैसा लगा था तो इस पर कार्तिक ने मजेदार किस्सा सुनाया। कार्तिक बताते हैं कि वह दिनेश विजन के प्रॉडक्शन लुका छुपी की शूटिंग कर रहे थे तभी इम्तियाज का फोन आया। वह उनका फोन देखकर एकदम हैरान थे और फोन लेकर वॉशरूम भागे ताकि उनसे अकेले में बात कर सकें। कार्तिक ने बताया कि इम्तियाज उनसे 35-40 मिनट बात करते रहे थे और वह इतनी देर तक वॉशरूम में ही रहे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिनेश विजन (वह लव आज कल के भी प्रड्यूसर हैं) भी मौजूद थे। कार्तिक के इस खुलासे से वह भी हैरान थे और उन्होंने बताया, कार्तिक ने उस दिन हम लोगों को बताया था कि उनका पेट खराब है, कितने झूठे हैं। यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। बता दें कि लव आज कल 14 फरवरी को रिलीज हो रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2G0grHZ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment