Wednesday, January 15, 2020

भारत में 31 जनवरी को रिलीज होने जा रही है 'पैरासाइट', ऑस्कर में मिला 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन

हॉलीवुड डेस्क. 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 6 नॉमिनेशन अपने नाम करने वाली कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' 31 जनवरी को भारत में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। फिल्म ने इसी कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड जीत था।

दक्षिण कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' ने ऑस्कर में दो बड़ी कैटेगरी बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर समेत बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट फिल्म एडिटिंग में नॉमिनेशन पाने में सफलता हासिल की है। फिल्म के राइटर और निर्देशक बॉन्ग जून हू हैं। वे 'स्नोपीयर्सर', 'होस्ट' जैसी हॉलीवुड फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।

फिल्म के बारे में बॉन्ग जून हू ने बताया कि यह आइडिया 2013 से उनके दिमाग में था। वहीं, फिल्म में अहम किरदार निभा रहे कॉन्ग हो सॉन्ग ने कहा कि बॉन्ग के साथ काम करना अपने आप में अर्थ पूर्ण है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Parasite' release in India| Oscar nominated film| Best Foreign film


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2st2vmK

No comments:

Post a Comment