Sunday, January 19, 2020

11 सालों में चर्चा में रहीं ये 11 फिल्में, कमाई में नुकसान हुआ सिर्फ एक को

बॉलीवुड डेस्क. पिछले दिनों रिलीज फिल्म 'छपाक' विवादों में फंस गई। रिलीज के बाद यह फ्लॉप साबित हुई। इसका बड़ा कारण लोगों के विरोध को बताया जा रहा है। यह फिल्म अभी तक अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है। हमने जब पिछले 11 सालों में आई चर्चित और विवादित फिल्मों को देखा तो पता चला कि जिन फिल्मों पर विवाद हुआ है, वे हिट साबित हुई हैं।

छपाक को छोड़कर इस श्रेणी की केवल पिछले वर्ष आई फिल्म पानीपत ऐसी है जो अपना बजट तक नहीं निकाल पाई। इसके अलावा 10 फिल्में हिट साबित हुई हैं। फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में पिछले 40 सालों से सक्रिय राज बंसल कहते हैं कि 'कंट्रोवर्सी से फिल्में चलतीं या उतरती नहीं हैं।

इन बड़ी-चर्चित फिल्मों पर रहा है विवाद

ओह माय गॉड (बजट से 505% ज्यादा कमाया)
सितंबर 2012 में आई फिल्म पर भी हिंदू धर्म का मखौल उड़ाने के आरोप लगे थे।
बजट -20 करोड़ रुपए
कमाई -121 करोड़ रुपए

बाजीराव मस्तानी (बजट से 145% ज्यादा कमाया)

2015 की इस फिल्म पर मस्तानी के वंशजों ने कहा कि मस्तानी के किरदार को लेकर सच नहीं बताया।

बजट -145 करोड़ रुपए
कमाई -356 करोड़ रुपए

पीके (बजट से 405% ज्यादा कमाया)

दिसंबर 2014 में रिलीज फिल्म पर धार्मिक संगठनों ने काफी आपत्ति दर्जकी थी। फिल्म में पहले आमिर के न्यूड पोस्टर तो बाद में फिल्म में हिंदू धर्म का मखौल उडा़ने के चलते आमिर सभी के निशानों पर आ गए।

बजट -122 करोड़ रुपए

कमाई -616 करोड़ रुपए

पद्मावत(बजट से 143% ज्यादा कमाया)

जनवरी 2018 में आई फिल्म में रानी पद्मावती के सम्मान को लेकर करणी सेना ने विरोध किया था।

बजट -225 करोड़ रुपए
कमाई -546 करोड़ रुपए

विश्वरूपम (बजट से 113% ज्यादा कमाया)

2013 में आई इस फिल्म में विवाद उठा था कि कमल हासन ने मुस्लिमों को निगेटिव लाइट में दिखाया है।

बजट - 95 करोड़ रुपए
कमाई - 202 करोड़ रुपए

उड़ता पंजाब(बजट से 104% ज्यादा कमाया)

जून 2016 में आई फिल्म पर राजनीतिक पार्टियों ने हंगामा किया। सेंसर बोर्ड में भी फिल्म अटकी रही।

बजट -47 करोड़ रुपए
कमाई -96 करोड़ रुपए

जोधा-अकबर(बजट से 94 फीसदी ज्यादा कमाया)

फरवरी 2008 में आई इस फिल्मपर राजपूत करणी सेना ने इतिहासके साथ छेड़छाड़ का आरोपलगाया। उनका कहना था कि इसके साक्ष्य नहीं हैं कि अकबर और जोधा का विवाह हुआ था।

बजट -55 करोड़ रुपए

कमाई -107 करोड़ रुपए

मद्रास कैफे(बजट से 91% ज्यादा कमाया)

अगस्त 2013 में आई इस फिल्म में लिट्टे को बैड लाइट में दिखाने के आरोप लगे थे।

बजट -35 करोड़ रुपए
कमाई -67 करोड़ रुपए

गोलियों की रासलीला (बजट से 72% ज्यादा कमाया)

नवंबर 2013 में इसके टाइटल परविवाद हुआ था। पहले इसका नाम राम लीला था।

बजट -88 करोड़ रुपए
कमाई -152 करोड़ रुपए

ऐ दिल है मुश्किल (बजट से 51% ज्यादा कमाया)

अक्टूबर 2016 में आई इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार होने के कारण रिलीज में समस्या आई थी।

बजट -98 करोड़ रुपए
कमाई -148 करोड़ रुपए

पानीपत (बजट का 27 % ही कमा पाई)

दिसंबर 2019 में आई फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने को लेकर विवाद हुआ।

बजट -120 करोड़ रुपए
कमाई -33 करोड़ रुपए

(नोट: फिल्मों की कमाई दुनियाभर की है। इसमें केवल चीन से कमाई शामिल नहीं है।)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 11 films were in discussion in 11 years, only one loss in earnings


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RtBzMk

No comments:

Post a Comment