हॉलीवुड डेस्क. आगामी 27 जनवरी को 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन होना है। आयोजन से कुछ दिन पहले ही आरियाना ग्रांडे पर लिरिक्स चोरी के आरोप लगे हैं। गुरुवार को जोश स्टोन ने आरियाना के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है। आरियाना को रिकॉर्ड ऑफ द ईयर समेत पांच कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
जोश के अनुसार आरियना ने उनका गाने ‘यू नीड आय गॉट इट’के बोल चुराए हैं। यह पूरा विवाद आरियाना के गाने 7 रिंग्स को लेकर हुआ है। अंग्रेजी वेबसाइट के अनुासार वे साल 2017 में यह गाना लेकर आरियाना के प्रोड्यूसर टॉमी ब्राउन समेत कई लोगों के पास गए थे। उन्होंने कहा कि टॉमी ने उनके गाने से कई जरूरी बोल लेकर 7 रिंग्स में डाल दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला न्यूयॉर्क स्थित फैडरल कोर्ट में अटॉर्नी तामीर यंग ने दाखिल किया है। स्पॉटबॉय के मुताबिक तामीर ने दावा कि, कुछ म्यूजिक फॉरेन्सिक्स ने गाने की गहन जांच की है।
हालांकि आरियाना के अलावा कई और लोगों के नाम भी केस में शामिल हैं। आरियाना को पांच ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। वे सेरेमनी में परफॉर्म भी करने वाली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RsBKYf
No comments:
Post a Comment