बॉलीवुड डेस्क.वेडिंगएनिवर्सरी से पहले ही प्रियंका चोपड़ा को एक बड़ी खुशखबरी मिली। माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने उनकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करते हुए उनको सम्मानित करने की घोषणा की है। उनको यह ट्रिब्यूट ऐतिहासिक स्थल जेमा एल फना स्क्वायर में दिया जाएगा। यह पहला मौका है जब किसी इंडियन सेलिब्रिटी को इस फेस्टिवल में व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया जा रहा है।
इन्हें भी मिलेगा सम्मान : प्रियंका के अलावा तीन और लोगों को सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा, इनमें अमेरिकन निर्देशक रॉबर्ट रेडफोर्ड, वेटरन फ्रेंच फिल्ममेकर बरट्रैंड तावेर्निएर और तीन दशक से मोरक्कन सिनेमा की स्टार रहीं मूना फत्तेउ भी शामिल हैं।
सेलिब्रेशन से पहले पोस्ट किया रोमांटिक फोटो :पिछले साल एक व दो दिसम्बर को प्रियंका की शादी के प्रोग्राम लगातार दो दिनों तक चले थे। उनकी हिंदू रीति से शादी दो दिसम्बर को हुई थी। ऐसे में इस कपल द्वारा एनिवर्सरी भी दो दिसम्बर को ही मनाने की संभावना है। हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति निक के साथ यह रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी।
और इस समय अपनी आने वाली फिल्म '' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में इन दोनों के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। अनन्या और कार्तिक के सोशल मीडिया पर सामने आने वाले विडियोज को भी इनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। कार्तिक और अनन्या का एक और मजेदार विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस विडियो को अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसके अलावा इसे कार्तिक आर्यन के एक फैन पेज से भी शेयर किया गया है। इस मजेदार विडियो में अनन्या कार्तिक को बताती हैं कि उनकी पैंट्स की जिप खुली है। इस बात को सुनकर कार्तिक पैंट्स की जिप बंद करते हैं तो अनन्या उनसे कहती हैं, 'तुम इतना रिवील क्यों करते हो?' इसके जवाब में कार्तिक मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'मैं चीजों को छिपाता नहीं हूं।' विडियो के लास्ट में कार्तिक एक शरारती स्माइल भी देते हैं। बता दें कि 'पति पत्नी और वो' का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है। यह 1978 में इसी नाम से आई सुपरहिट फिल्म का रीमेक है। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सैनन की 'पानीपत' से होगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Y1PV9k
via IFTTT
बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर वेटरनरी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या पर गुस्सा जाहिर करते हुए आरोपियों को इंसान के भेष में छिपा शैतान बताया है। सलमान ने लिखा है हमें इनका खात्मा कर देना चाहिए। गौरतलब है कितेलंगानाकेरंगा रेड्डी जिले में 26 वर्षीयवेटरनरी डॉक्टर सेदुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। हालांकि साइबराबाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
बेटी बचाओ अभियान अकेला नरह जाए : सलमान ने लिखा है- "ये इंसान के भेष में सबसे गिरे हुए शैतान हैं।निर्भया जैसी निर्दोष महिलाओं की पीड़ा, यातना और मौत के बाद अब हमेंअपने ही आस-पास रह रहेऐसे शैतानों का खात्मा कर देनाचाहिए।इससे पहले कि कोई अन्य मासूम और उसकापरिवार इसपीड़ा और नुकसान से गुजरे इसे रोका जाए। बेटी बचाओ सिर्फ एक अभियान नहीं रह जाए।इन राक्षसों को यह बताने का समय है कि हम सभी एक साथ खड़े हैं। पीड़ितकी आत्मा को शांति मिले।"
महेश बाबू ने भी किया ट्वीट : इस मामले पर साउथ के एक्टर महेश बाबू ने भी ट्वीट किया है। महेश ने लिखा है- "दिन-ब-दिन, महीने दर महीने, साल दर साल.. कुछ नहीं बदल रहा है। समाज के रूप में हम असफल हो रहे हैं। मैं राज्य और केन्द्र सरकार से अपनी ओर से अपील करता हूं। हमें इस तरह के जघन्य अपराधों के लिए और ज्यादा सख्त कानून और कड़ी सजा की जरूरत है। पीड़ित लड़की और उसके परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदना है। आपका दर्द असहनीय है। आइये हम सब मिलकर अपने देश की सभी महिलाओं और लड़कियों को न्याय दिलाएं ...आइये भारत को सुरक्षित बनाएं !!"
पकड़े गए हैं आरोपी :साइबराबाद पुलिस ने चार आरोपियों, मोहम्मद आरिफ, जोल्लू शिवा, जोल्लू नवीन और चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु को गिरफ्तार किया। आरिफ की उम्र 26 साल है, जबकि बाकी आरोपियों की उम्र 20 साल है। सभी की गिरफ्तारी नारायणपेट जिले से हुई। ये सभी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर हैं, जिन्होंनेशराब पीने के बाद 7 घंटे तक डॉक्टर के साथ दरिंदगीकी थी। इसके बाद पीड़ित को शादनगर के बाहरी इलाके में जला दिया था।
साओ पाउलो. हॉलीवुड स्टार लियोनार्ड डी क्रैपियो ने कहा है कि उसने अमेजन जंगल में आग लगाने वाले एनजीओको पैसे नहीं दिए। राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कैप्रियो पर संगठन को पैसे देने का आरोप लगाया था। कैप्रियो ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लिखा कि मदद के योग्य होने के बावजूद, हमने उस संगठन को पैसे नहीं दिए जिसे जंगल में आग लगाने के मामले में निशाना बनाया गया है।अमेजन के जंगलों में बीते तीन महीनों से आग लगी है। आग बुझाने का काम सही ढंग से नहीं होने के कारण बोल्सोनारो की काफी अलोचना हुई है।
कैप्रियो ने लिखा कि मैं ब्राजील की जनतालोगों के भविष्य के लिए अमेजन को बचाने के लिए काम कर रहे लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध हूं। इसमें लगे स्वदेशी समुदायों, स्थानीय सरकारों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों और सामान्य नागरिकों की मदद करता रहूंगा। बोल्सोनारो ने शुक्रवार को फेसबुक पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान कहा थाकिडी कैप्रियो ब्राजील के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान का हिस्सा है। वे अमेजन के जंगलों को जलाने वालों के साथ मिले हुए हैं।
पुलिस ने दमकलकर्मियों को गिरफ्तार किया था
ब्राजील पुलिस ने मंगलवार को आग बुझाने में मदद कर रहे 4 दमकलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का आरोप था कि ये दमकलकर्मी जंगलों में आग लगा रहे थे, ताकि एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ को अमेजन में आग बुझाने के नाम पर फंड्स दिलाए जा सकें। जनता के विरोध प्रदर्शन के बाद दमकलकर्मियों को छोड़ दिया गया। बोल्सोनारो के बेटे एडुअर्डो ने भी ट्वीट कर कैप्रियो पर आरोप लगाए थे। एडुअर्डो ने कहा था कि दमकलकर्मी जिस एनजीओ के लिए काम कर रहे थे, उसे कैप्रियो की मदद मिल रही है। हॉलीवुड स्टारने आग लगवाने वाले एनजीओ को 3 लाख डॉलर (2.15 करोड़ रुपए) दान में दिए।
क्या है लियोनार्डो डी कैप्रियो के फंड्स मुहैया कराने की सच्चाई?
लियोनार्डो ने अमेजन में आग भड़कने के बाद अपनी संस्था अर्थ अलायंस के जरिए स्थानीय समूहों को 50 लाख डॉलर (करीब 46 करोड़ रुपए) मुहैया कराने की योजना रखी। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जनता से आग बुझाने में मदद की अपील भी की थी। उनके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बोल्सोनारो को आग बुझाने के लिए मदद की पेशकश की थी। हालांकि, बोलसोनारो ने मैक्रों का मजाक उड़ाकर मदद ठुकरा दी थी।
इन दिनों की आने वाली फिल्म का गाना 'धीमे धीमे' फैंस के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है। यही वजह है कि हाल ही में ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक से गाने के स्टेप्स उन्हें सिखाने की रिक्वेस्ट की थी। कार्तिक ने भी ऐक्ट्रेस की रिक्वेस्ट मान ली। हाल ही में दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर मिले जहां पपराजियों ने दोनों ऐक्टर्स की तस्वीरें क्लिक कीं। इस दौरान दीपिका को कार्तिक 'धीमे धीमे' के स्टेप्स सिखाते दिखे। जहां वाइट टॉप, ब्लू डेनिम, रेड जैकेट और सनग्लासेस में दीपिका हमेशा की तरह स्टनिंग नजर आ रही थीं, वहीं कार्तिक वाइट टीशर्ट, मल्टीकलर जैकेट, ब्लैक पैंट और सनग्लासेस में बेहद कूल दिख रहे थे। देखें, जब कार्तिक ने दीपिका को सिखाया गाने का हुक स्टेप: बता दें, कार्तिक ने 'धीमे धीमे' को लेकर एक चैलेंज शुरू किया है। इसी के बाद दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर 'धीमे धीमे' चैलेंज में भाग लेने के लिए कार्तिक से गाने के स्टेप सिखान के लिए रिक्वेस्ट की थी। ऐक्ट्रेस ने लिखा था, 'क्या आप मुझे धीमे धीमे स्टेप सिखाएंगे!? मैं धीमे धीमे चैलेंज में भाग लेना चाहती हूं!!!' वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका अब 'छपाक' और '83' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं, कार्तिक 'पति पत्नी और वो' में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे जैसे ऐक्ट्रसेस के साथ दिखेंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2DK7PEx
via IFTTT
बॉलीवुड डेस्क.मानुषी छिल्लर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखतीं रहीं हैं। 2017 में मिस वर्ल्ड जीतने के बादउन्होंने भारत में महिलाओं की मासिक धर्म स्वच्छता में सुधार लाने के उद्देश्य से एक गैर-लाभकारी संगठन, प्रोजेक्ट शक्ति की न सिर्फ कल्पना की बल्कि उसे स्थापित भी किया।विश्व एड्स दिवस के मौके पर, मानुषी भारत के20 गांवों की ग्रामीण महिलाओं के बीच एड्स जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत कर प्रोजेक्ट शक्ति के कार्यों का विस्तार कर रही है। सामुदायिक जागरुकता के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 1 दिसंबर सेइस पहल की शुरुआत हुई।
पहले किया मेन्स्ट्रुएशन के लिए अवेयर :मानुषी भारत के 20 से अधिक गांवों में महिलाओं के लिए लगातार स्वच्छता का संदेश फैलाने का काम करती रहीहैं। आज, यह ऑर्गेनाइजेशन महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी पैड प्रदान करने के साथ ही समुदाय की महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए सक्षम बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रहा है।
लगातार कोशिश कर रही हूं :मानुषी ने खास तौर पर कहा-'महिलाओं में एड्स के प्रति जागरूकता, 'प्रोजेक्ट शक्ति' के मुख्य कार्योंमें से एक होगी, क्योंकि मुझे लगता है कि जागरुकता कार्यक्रमों की कमी के कारण हमारे देश की महिलाओं पर खतरा मंडरा रहा है। हम भारत भर में सैकड़ों महिलाओं के साथ काम करते हैं और हम उन्हें एड्स जागरुकता के प्रति शिक्षित करना चाहते हैं, ताकि वे अपने समुदायों में इस महत्वपूर्ण संदेश को फैला सकें। वे कहतीहैं कि हमारे देश के लिए एड्स से लड़ना नितांत आवश्यक है और इस दिशा में मैं अपनी ओर से थोड़ी कोशिश कर रही हूं।
ऐसा है प्रोजेक्ट शक्ति का काम : प्रोजेक्ट शक्ति पर विस्तार से चर्चा करते हुए मानुषी कहती हैं, 'सामाजिक बदलाव लाने के उद्देश्य से 3 साल पहले मैंने इसकी शुरुआत की थी। हम भारत में 12 राज्यों (अफ्रीकी महाद्वीप में भी विस्तार हो रहा है) में काम कर रहे हैं, जहां हमारे पास प्राकृतिक फाइबर से सेनेटरी पैड का उत्पादन करने वाली मशीनें हैं। हम अपने समाज की महिलाओं को रोजगार देते हैं और उन्हें सशक्त बनाते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि आप लोगों की मदद कर सकते हैं और आप उनके लिए कुछ प्रदान कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कौशल प्रदान करना और उन्हें वास्तव में खुद के लिए प्रेरित करने का साधन देना ही प्रोजेक्ट शक्ति है।
पृथ्वीराज से कर रही हैंडेब्यू :बात मानुषी की करें तो इन दिनों वे अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। वे फिल्म में रानी संयोगिता के रोल में नजर आएंगी। पृथ्वीराज अगले साल 2020 में दिवाली पर रिलीज होगी। जिसका निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। इसके अलावा मानुषी ने अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने वाले वेब शो 'तांडव' के लिए लुक टेस्ट दिया है। इस शो के लिए सैफ अली खान पहले से ही लीड एक्टर के तौर पर फाइनल हो चुके हैं।
बॉलिवुड सुपरस्टार की आने वाली फिल्म '' की इस समय हर तरफ चर्चा है। पिछले कुछ समय से इस फिल्म के गाने 'हु़ड़ हुड़ दबंग' पर हुआ विवाद भी काफी चर्चा में है। इस गाने में कुछ साधुओं को गिटार के साथ सलमान खान के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अब इस गाने पर सलमान खान का रिऐक्शन भी सामने आया है। 'दबंग 3' के गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' की लॉन्चिंग के मौके पर सलमान ने कहा, 'ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी तो आती जाती रहती हैं।' वरीना की ओर इशारा करते हुए उनकी डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' के टाइटल पर हुए विवाद पर उन्होंने कहा, 'ये इनकी फिल्म के टाइटल की भी कॉन्ट्रोवर्सी थी जिसे अब खारिज किया जा चुका है और मामला बंद हो गया है।' सलमान ने कहा कि ऐसी बातों को बड़ा इशू बनाकर लोग फेम पाने की कोशिश करते हैं। इससे पहले इस गाने की कोरियॉग्रफर शबीना खान ने कहा था कि गाने में गिटार के साथ दिख रहे साधु असली नहीं बल्कि डांसर हैं और मध्य प्रदेश में महेश्वर में हुई शूटिंग के दौरान वहां असली साधु भी मौजूद थे जिन्होंने फिल्म की शूटिंग को इंजॉय किया। बता दें कि इस गाने के बारे में हिंदू जनजागृति समाज का कहना है कि इसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। समिति ने इस गाने के उस सीन पर आपत्ति उठाई है, इसलिए उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से अपील की है कि फिल्म को सर्टिफिकेट न दिया जाए और उसकी रिलीज पर रोक लगाई जाए।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2R7QaOY
via IFTTT
और की अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' को लेकर काफी चर्चा है। फिल्म के ट्रेलर को पहले ही सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है। फिल्म में और भी अहम किरदारों में हैं। डायरेक्टर राज मेहता की इस फिल्म का इन दिनों जमकर प्रमोशन हो रहा है। इस बीच अक्षय ने फिल्म के सेट से एक मजेदार विडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म की कास्ट का एक BTS (बिहाइंड द सीन) विडियो है। 2 मिनट 24 सेकंड के इस विडियो में कास्ट और क्रू की मेहनत के साथ मस्ती भी नजर आ रही है। विडियो की शुरुआत में कास्ट फोटो के लिए पोज दे रही है। इसके बाद अक्षय एक जोक सुनाते हैं जिस पर सभी हंसी देते हैं। विडियो में डायरेक्टर कहते हैं कि जब अक्षय, करीना, दिलजीत और कियारा एकजुट होते हैं तो यह एक 'मेंटल' सिचुएशन होती है। वहीं, एक जगह कियारा को अक्षय वीलचेयर पर लाते हैं लेकिन फिर वह चेयर को धकेल देते हैं और कियारा आगे बढ़ते हुए चली जाती हैं जो कि मजेदार सीन है। इस विडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह फिल्म सुपरहिट होगी। देखें लोगों के रिऐक्शन्स:
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2L8Irwf
via IFTTT
गुजरे जमाने की ऐक्ट्रेस की मां का शनिवार को निधन हो गया। वह 80 साल की थीं और कुछ समय से बीमार चल रही थीं। बेट्टी को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत थी और उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेट्टी की शादी एक गुजराती व्यापारी चुन्नीभाई कपाड़िया से हुई थी और उनके 4 बच्चे डिंपल, सिंपल, रीम और मुन्ना हुए। कुछ दिनों पहले बेट्टी को जुहू में एक मल्टीप्लेक्स में , और अक्षय की बेटी नितारा के साथ देखा गया था। बता दें कि कुछ दिन पहले ही बेट्टी कपाड़िया ने अपने परिवार व दोस्तों के साथ लोनावाला अपना 80वां जन्मदिन मनाया था। उनके जन्मदिन की तस्वीरें ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ दिखाई दे रही थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/37ViQk8
via IFTTT
एक बार फिर ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म के साथ रुपहले पर्दे पर दस्तक देने को तैयार हैं। इस बार जॉन ऐक्शन अवतार में फिल्म '' में दिखाई देंगे। अब इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी हो चुकी है। यह फिल्म 14 अगस्त 2020 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को पेन स्टूडियोज, अजय कपूर और जॉन अब्राहम के होम प्रॉडक्शन जेए एंटरटेनमेंट ने प्रड्यूस किया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, 'अटैक एक दिलचस्प थ्रिलर फिल्म है जिसकी स्टोरीलाइन और जॉनर मुझे पसंद आया। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी जिससे लोगों में इसकी दिलचस्पी और बढ़ जाएगी। जेए एंटरटेनमेंट के जरिए हमारी कोशिश है कि हम मनोरंजन करने के साथ ही लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाएं।' इस फिल्म को नए डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद ने डायरेक्ट किया और लिखा है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म एक ऐसी घटना पर आधारित है जिसमें आतंकवादियों द्वारा होस्टेज बनाए जाने के कारण पूरा देश घुटनों पर आ गया था। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा जैकलिन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई देंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2L7ZZs4
via IFTTT
बॉलीवुड डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में व्यस्त भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे ने एक बातचीत के दौरान रिलेशनशिप को लेकर अपने विचार शेयर किए। एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में भूमि ने कहा कि आज रिश्ते की परिभाषा पूरी तरह बदल चुकी है। वे कहती हैं, "जरूरी नहीं कि आज के दौर में 'वो' कोई इंसान ही हो।फोन भी हो सकता है।"
'जरूरी नहीं पति दूसरी औरत के लिए बाहर जाए'
भूमि आगे कहती हैं, "यह जरूरी नहीं कि पति किसी दूसरी औरत के लालच में ही बाहर जाए। वह पत्नी के साथ चल रहे मतभेदों के कारण भी जा सकता है। पहले की तुलना में आज महिला और पुरुष का रिश्ता ज्यादा एक्सेप्टिंग है।"
रिश्ते पूरी तरह बदल चुके हैं : अनन्या
अनन्या ने इस बातचीत में कहा, "रिश्ते पूरी तरह बदल चुके हैं। अब वे पहले जैसे टिपिकल नहीं रहे हैं। लोग अलग-अलग चीजों को आजमाने के लिए तैयार हैं। अब कपल एक-दूसरे की परवाह करते हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि समाज क्या सोचता है?"
6 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म
मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड इस फिल्म में भूमि और अनन्या के अलावा कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। सपोर्टिंग कास्ट में अपारशक्ति खुराना भी दिखाई देंगे। कृति सेनन का फिल्म में कैमियो है।
बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की दोस्ती जगजाहिर है। 'गुंडे' में एक साथ काम कर चुके दोनों स्टार्स एक-दूसरे के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने रणवीर से अपनी दोस्ती पर काफी दिलचस्प बातें कही हैं। अर्जुन ने कहा-वह (रणवीर) मेरी डबिंग के बीच में पहुंच जाते हैं। मुझे वाइस मैसेजेस भेजते हैं, मेरे गाने देखने के बाद मुझे गाल पर किस करते हैं। हमारा रिश्ता अनोखा है। मैं दीपिका को कई बार कहता हूं कि मैं आपकी सौतन हूं।
'पानीपत' में दिखेंगे अर्जुन: अर्जुन इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'पानीपत' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह सदाशिव राव के किरदार में हैं जो कि मराठा योद्धा थे। फिल्म की तुलना रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी से हो रही है। साथ ही अर्जुन की तुलना रणवीर से की जा रही है। इस बारे में अर्जुन ने कहा, ''मैं रणवीर के काम की बहुत इज्जत करता हूं लेकिन 'पानीपत' के लिए मैंने रणवीर से सलाह नहीं ली क्योंकि बाजीराव और सदाशिव दोनों ही अलग तरह के किरदार हैं।'' फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर हैं। अर्जुन के अलावा फिल्म में कृति सैनन और संजय दत्त भी हैं।
बॉलीवुड डेस्क. 'दबंग 3' के गाने 'हुड़ हुड़ दबंग' को लेकर हो रहे विवाद पर कोरियोग्राफर शबीना खान ने सफाई दी है। उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर लोग इस तरह हर चीज की छानबीन करेंगे तो मेकर्स फिल्में कैसे बना पाएंगे। दरअसल, गाने में सलमान खान को साधू-संतों के साथ डांस करते दिखाए जाने का विरोध हो रहा है। हिंदू जनजागृति समिति ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए सेंसर बोर्ड से फिल्म का सर्टिफिकेट निरस्त करने की मांग की है। तो वहीं, शुक्रवार को ट्विटर पर फिल्म के खिलाफ #BoyCottDabangg3 भी ट्रेड में रहा।
गाने में असली साधू नहीं नाच रहे : शबीना
शबीना ने विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए एक बातचीत में कहा, "गाने में साधुओं को गिटार के साथ डांस करते दिखाया गया है। वे असली साधू नहीं हैं। उनके गेटअप में डांसर हैं और कोरियोग्राफ की गई स्टेप कर रहे हैं। हमने गाना मध्य प्रदेश के महेश्वर में शूट किया था। वहां कुछ साधू थे, जो शूट देखने पहुंचे थे। वे गाने के बैकग्राउंड में खड़े देखे जा सकते हैं।"
'कुछ भी आपत्तिजनक नहीं'
शबीना ने आगे कहा कि गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। वे कहती हैं, "पहले भी एक्टर्स साधुओं के वेश में बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। हमने मनोज कुमार स्टारर 'संन्यासी' के 'चल संन्यासी मंदिर में' गाने में हेमा मालिनी को साधू को तंग करते देखा। इसी तरह मुमताज को राजेश खन्ना के साथ 'रोटी' के गाने 'गोरे रंग पे' में साधू की ड्रेस पहनकर नाचते देखा है। मुझे लगता है कि 'हुड़ हुड़ दबंग' की कोरियोग्राफी में कुछ भी अपमानजनक नहीं है। अगर लोग इस तरह हर चीज की छानबीन करेंगे तो फिर हम फिल्में कैसे बना पाएंगे।"
पहले भी विवादों में घिर चुकी फिल्म
फिल्म उस समय भी विवादों में घिर चुकी है, जब महेश्वर में शूटिंग के दौरान शिवलिंग को लकड़ी के तख्ते से ढंक दिया गया था। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर खूब हुई थी और लोगों ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया था। प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप की अहम भूमिका है।
टीवी डेस्क.'बिग बॉस 13' इन दिनों आए दिन घर में हो रहे झगड़ों और विवादों के चलते सुर्ख़ियों में है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच खबर है कि कंटेस्टेंट देवोलिना भट्टाचार्जी को शो से बाहर आना पड़ा है।
बीमारी के कारण देवोलिना ने छोड़ा शो: देवोलिना पिछले कुछ समय से बीमार चल रही हैं जिसकी वजह से वह शो की टास्क और घर के कामों में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं। ऐसे में देवोलिना कुछ दिनों के लिए घर से बाहर आ गई हैं। वह शो से बाहर नहीं हुई हैं और ठीक होने के बाद वह घर में वापस आ जाएंगी। फ़िलहाल बाहर आकर देवोलिना अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रही हैं। उनकी 2017 में एक बैक सर्जरी भी हो चुकी है।
इस हफ्ते नहीं होगा एलिमिनेशन: देवोलिना के बाहर जाने की वजह से मेकर्स ने घोषणा की है कि इस हफ्ते घर से कोई एलिमिनेट नहीं होगा। देवोलिना की शो में रश्मि देसाई से बेहतरीन बॉन्डिंग देखी जाती है। दोनों पहले से ही काफी अच्छी दोस्त हैं। रश्मि घर में देवोलिना का बहुत ख्याल रखती भी देखी जाती हैं। पिछले हफ्ते जब सलमान ने यूं ही कह दिया था कि आरती सिंह और देवोलिना शो से बाहर हो गई हैं तो रश्मि रो पड़ी थीं।
की फिल्म 'गुड न्यूज 'इस समय चर्चा में है। जब से फिल्म का ट्रेलर आया है, लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ हैं। फिल्म के गाने के लॉन्च के दौरान दो स्टंटमैन के चोट लग जाने के बाद अक्षय कुमार और करण जौहर ने मदद कर एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। हाल ही में फिल्म के गाने 'चंडीगढ़ में' लॉन्च के लिए काम कर थे। इसी दौरान एक हादसा हो गया और बिट्टू और हरी सिंह नाम के दो स्टंटमैन 10-12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। दोनों को काफी चोट आई है। घटना के समय अक्षय कुमार मौके पर नहीं थे। जैसे ही अक्षय कुमार को इस घटना की जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत एयर ऐम्बुलेंस की व्यवस्था करके मुंबई ले गए। स्टंटमैन हरी सिंह को घटना को अगले दिन छुट्टी दे दी गई, जबकि स्टंटमैन बिट्टू को डॉक्टर ने 2 महीने के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है। बिट्टू की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। बिट्टू और हरी सिंह ऐक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के साथ काम करते हैं। श्याम कौशल ने बताया कि बिट्टू और हरी सिंह विंच मशीन के जरिए हवा में स्टंट कर रहे थे। दूसरे राउंड के दौरान तकनीकी कारणों से मशीन खराब हो गई और दोनों करीब 10-12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आईवीएफ से बच्चे पैदा करने पहुंचे दो कपल्स की लाइफ में स्पर्म्स बदल जाने से गड़बड़ी शुरू होती है। फिल्म आपका भूरपूर मनोरंजन करने वाली है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2qavQ4o
via IFTTT
बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने बतौर प्रेजेंटर अपनी नई फिल्म 'दुर्गावती' का ऐलान किया है। शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि 'दुर्गावती' में भूमि पेडणेकर लीड रोल निभाएंगी। फोटो में फिल्म से जुड़े 5 किरदार नजर आ रहे हैं और सभी ने हाथ में एक-एक तख्ती पकड़ी हुई है। अक्षय कुमार के अलावा टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी फिल्म के प्रेजेंटर हैं। वहीं अशोक इसके डायरेक्टर और विक्रम मल्होत्रा प्रोड्यूसर हैं। भूमि पेडणेकर हीरो वाली तख्ती थामे हुए हैं।
तेलुगु फिल्म 'भागमती' की रीमेक
'दुर्गावती' तेलुगु की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'भागमती' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अनुष्का शेट्टी, उन्नी मुकुंदन, जयराम, ऊषा सरत और विद्युलेखा रमन की अहम भूमिका थी। यह फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी।
फिल्म को लेकर उत्साहित हैं भूमि
भूमि ने भी ट्विटर पर 'दुर्गावती' की घोषणा की है। उन्होंने लिखा है, "लम्बे समय से मैं आपके साथ यह साझा करने का इंतजार कर रही थी। अपनी नई फिल्म 'दुर्गावती' की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हूं। यह एक स्कैरी थ्रिलर फिल्म होगी, जो जनवरी मध्य में फ्लोर पर आएगी। शुक्रिया अक्षय कुमार सर मुझपर भरोसा रखने के लिए। मैंने इसके लिए बहुत उत्साहित हूं।"
अपनी आने वाली फिल्म 'सिया-जिया' में डबल रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर प्रड्यूस करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म में तापसी डबल रोल निभाएंगी। यह उनकी पहली डबल रोल वाली फिल्म होगी। यह बेहद दिलचस्प और अलग किस्म की फिल्म होगी। अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।' फिल्म को भंसाली प्रॉडक्शंस के बैनर तले प्रड्यूस किया जाएगा। इसके अलावा शबीना खान भी इस फिल्म को को-प्रड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले भंसाली और शबीना ने साल 2012 में आई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'राउडी राठौर' तो भी प्रड्यूस किया था। बता दें कि यह साल तापसी के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल उनकी 4 फिल्में 'बदला', 'गेम ओवर', 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख' रिलीज हुईं जिनमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया है। अब वह अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में दिखाई देंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2P14MN4
via IFTTT
दिशा पाटनी अपने कुछ खास दोस्तों के साथ बैंकॉक में छुट्टियां मना रही हैं। वह अपनी शॉर्ट ट्रिप को भरपूर इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने अपनी छुट्टियों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दिशा हमेशा की तरह काफी हॉट नजर आ रही हैं। दिशा पाटनी इन दिनों अपनी गर्ल गैंग के साथ थाइलैंड में हैं। दिशा पाटनी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। फैन्स उनके हॉट अंदाज को देखकर क्रेजी रहते हैं। एक बार फिर से दिशा सोशल मीडिया पर अपनी वकेशन की तस्वीरों से सनसनी मचा रही हैं। देखिए, दिशा की स्टनिंग तस्वीरें।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2OA9xhM
via IFTTT
बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' के गाने 'चंडीगढ़ में' की रिहर्सल के दौरान घायल हुए दो स्टंटमैन को बचाने में मदद की। दरअसल, बीते बुधवार चंडीगढ़ में जब गाने की लॉन्चिंग की रिहर्सल चल रही थी, तब बिट्टू और हरी सिंह नाम के दो स्टंटमैन के साथ हादसा हो गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार को एयर एम्बुलेंस से उन्हें मुंबई लाया गया, जिसकी व्यवस्था अक्षय ने प्रोड्यूसर करन जौहर की टीम की मदद से की थी।
एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल ने बताई पूरी घटना
बिट्टू और हरी सिंह एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के साथ काम करते हैं। उन्हें चंडीगढ़ गाने की रिहर्सल के लिए भेजा गया था, जहां यह हादसा हुआ। श्याम ने एक बातचीत में कहा, "मैंने अपनी टीम के तीन सदस्यों को चंडीगढ़ रिहर्सल के लिए भेजा था। वायर की जांच जरूरी थी कि वे सही से जुड़े हैं या नहीं, ताकि स्टंट सुरक्षा के साथ पूरा किया जा सके। बिट्टू और हरी सिंह विंच मशीन के जरिए हवा में स्टंट कर रहे थे। दूसरे राउंड के दौरान तकनीकी कारणों से मशीन खराब हो गई और दोनों लड़कों को करीब 10-12 फीट की ऊंचाई से फ्रीफॉल मिला।
श्याम आगे कहते हैं, "अक्षय पाजी हैदराबाद में शूट कर रहे थे। लेकिन लड़को पर बराबर नजर बनाए हुए थे। शुक्रवार को उन्होंने और करन (जौहर) की टीम ने एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई, ताकि बिट्टू और हरी सिंह को मुंबई लाया जा सके। अब उन्हें दो महीने के बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।"
स्टंटमैन के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च कर चुके अक्षय
स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए अक्षय कुमार ने 2017 में इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की थी। इसके तहत स्टंट के दौरान अगर किसी तरह की फिजिकल इंजरी होती है और कोई स्टंटमैन अस्पताल में भर्ती होता है, उसे 6 लाख रुपए तक की मदद दी जाती है। 4 हजार अस्पतालों में यह मदद कैशलेस सिस्टम के जरिए पहुंचाई जाती है। किसी स्टंटमैन की मौत की स्थिति में उसके नॉमिनी को 10 लाख रुपए पॉलिसी के तहत दिए जाते हैं।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आई थीं। इसके बाद उनकी अगली फिल्म 'पानीपत' भी जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। अपने किलर लुक्स से जलवा बिखेरने वालीं कृति अब एक के बाद एक पर्दे पर भी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। हालांकि, इन दिनों उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। कृति इन दिनों काफी खूब मस्ती कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी मजेदार पोस्ट्स शेयर कर रही हैं। शनिवार को कृति सेनन अर्जुन कपूर के साथ अपनी फिल्म 'पानीपत' के प्रमोशन के लिए पुणे रवाना हुईं। मुंबई एयरपोर्ट पर ही अर्जुन और कृति मस्ती करने लगे। दोनों ने यहां टाइटैनिक का इकॉनिक पोज दिया। कृति ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Oxnpt2
via IFTTT
बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड की फिल्में दुनियाभर में पसंद की जाती हैं और इसकी एक बानगी अनुपम खेर द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो से देखने को मिली। पिछले दिनों अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अफ्रीकन मूल की एक लड़की से बातचीत कर रहे हैं और खास बात ये है कि यह लड़की उनसे हिंदी में बातचीत कर रही है।
बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड की फिल्में दुनियाभर में पसंद की जाती हैं और इसकी एक बानगी अनुपम खेर द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो से देखने को मिली। पिछले दिनों अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अफ्रीकन मूल की एक लड़की से बातचीत कर रहे हैं और खास बात ये है कि यह लड़की उनसे हिंदी में बातचीत कर रही है।
बॉलीवुड डेस्क. गुरुवार को हैदराबाद में 26 साल की महिला वेटरनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर बॉलीवुड भी गुस्से में है। सुपरस्टार अक्षय कुमार, एक्ट्रेस शबाना आजमी, रकुल प्रीत सिंह और सीरियल क्राइम पेट्रोल के होस्ट अभिनेता अनूप सोनी समेत कई सेलेब्स ने ट्विटर के जरिए डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग की है।
अक्षय ने लिखा- हमारी नैतिकता के टुकड़े हो रहे हैं
अक्षय ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है, "चाहे वह हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी हो, तमिलनाडु की रोजा हो या फिर रांची में लॉ स्टूडेंट का गैंगरेप हो, हम इसे समाज के नुकसान के रूप में देखते हैं। दिल दहला देने वाले निर्भया केस को 7 साल हो गए हैं, लेकिन हमारी नैतिकता के टुकड़े होते जा रहे हैं। हमें सख्त कानून की जरूरत है। यह सब खत्म होना चाहिए।"
शबाना आजमी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "डर। क्रूरता। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं उनके परिवार और समाज के कुछ तत्वों के साथ जो हो रहा है, उसके लिए दुखी हूं।"
क्राइम पेट्रोल के होस्ट अनूप सोनी ने लिखा है, "हमने फिर एक बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया। मैं जानता हूं कि इसके लिए मुझे ढेर सारा ज्ञान मिलने वाला है। लेकिन इस तरह के अपराध के लिए सिर्फ मृत्युदंड होना चाहिए। जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, हम नहीं सुधरेंगे। हमारा समाज इसी तरह का बन चुका है।"
रकुल प्रीत ने लिखा है, "मुझे तो समझ भी नहीं आ रहा कि प्रियंका रेड्डी वाली घटना पर क्या प्रतिक्रिया दूं। यह लोगों के मन में भय पैदा करने का समय है, ताकि वे इस तरह के भयावह अपराध के बारे में सोचने की भी हिम्मत न सकें।"
यह है मामला
बुधवार रात हैदराबाद के बाहरी इलाके से घर लौटते समय स्कूटर पंक्चर होने के बाद लापता हुई 27 साल की डॉक्टर का गुरुवार को जला हुआ शव शमशाबाद की एक पुलिया के नीचे मिला था। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हत्या से पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम मोहम्मद आरिफ, जोलू नवीन, चिंताकुंता और जोलू शिवा हैं।
पुलिस को संदेह है कि बाहरी इलाके शमशाबाद में टोंडुपल्ली टोल प्लाजा के पास युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। फिर हत्या कर उसके शव को 25 किमी दूर रंगा रेड्डी जिले के चटनपल्ली पुल पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि स्कूटर साजिश के तहत पंक्चर किया गया था, ताकि डॉक्टर मदद मांगे और आरोपी घटना को अंजाम दे सकें।
इन सेलेब्स ने भी जाहिर किया रोष
स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "अभी-अभी प्रियंका रेड्डी के भयावह गैंगरेप केस के बारे में पढ़ा। स्तब्ध और हैरान हूं कि हमारे समाज में क्रूरता जारी है। हमारी मानवता की बजाय हमें धार्मिक पंथ विभाजन एकजुट कर रहा है। ऐसा लगता है कि हमें कुरूपता एकजुट कर रही है।