Tuesday, August 27, 2019

#MeToo पर बोलीं फराह खान, जिनके ऊपर पैसे लगे हैं, उनके साथ सब काम करेंगे

कोरियॉग्रफर से डायरेक्टर बनीं ने यौन शोषण के खिलाफ चले मुहीम और उनके पर लगे पर बात करते हुए कहा है कि उन्होंने यौन शोषण को लेकर गंभीरता से ट्वीट किया था, लेकिन उन्हें समाज के उन लोगों की सोच पर आपत्ति है, जो इन मामलों में भी अपनी पाखंडी सोच से काम करते हैं। फराह की मानें तो इस मामले का ट्रायल सोशल मीडिया में किया गया, जो ठीक नहीं था। फराह कहती हैं, 'मैंने यौन शोषण के मामले में गंभीरता से ट्वीट किया था। मुझे इस पूरे मामले में लोगों के झूठ और पाखंड के लेवल ने डिस्टर्ब किया। मुझे कोई समस्या नहीं है, कोई भी लड़की इस मामले में सामने आकर बात करे। बस परेशानी इस बात की है कि जो लोग इस मामले में समाज के रखवाले बनते हैं, वह उन सभी के साथ, जिन पर यौन शोषण का आरोप लगा, उनके साथ सामान बर्ताव नहीं करते हैं।' 'लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए कि अगर किसी आरोपी के साथ उनका संबध अच्छा है और उससे उनका फायदा है तो उनके बारे में वह कुछ नहीं बोलेंगे और जिनसे कोई फायदा नहीं उन्हें फंसा देंगे। यह तरीका ठीक नहीं है। इस प्रॉब्लम के लिए बैठ कर बात करनी चाहिए, जो अभी तक नहीं हुआ है। सोशल मीडिया में ट्रायल करना बहुत डेंजर हो सकता है, यह कल किसी के साथ भी हो सकता है।' 'हमारे यहां न्याय व्यवस्था है, इस मामले को हमें लीगल सिस्टम के जरिए हल करना चाहिए। यहां पर कोई लीगल सिस्टम को फॉलो नहीं कर रहा है, लोग खुद ही अपने हिसाब से डिसाइड कर रहे हैं। यौन शोषण के सभी मामलों को कोर्ट में ले जाना चाहिए, तब तक कोर्ट का कोई डिसीजन सामने न आ जाए, तब तक जिस पर आरोप लगा है, उनके साथ काम करना चाहिए।' 'अगर वह कोर्ट से आरोप साबित होता है तो आरोपी व्यक्ति को सजा मिले और तब आप तय करें कि आपको उनके साथ काम करना है या नहीं करना है, लेकिन इस मामले में भी पाखंड होता है, जिनके ऊपर बहुत पैसे लगे हैं, उनके साथ सब काम करेंगे, बाकियों को फंसा दिया जाएगा। इसे ही डबल स्टैंडर्ड कहते हैं, अब क्या किया जा सकता है।' यौन शोषण का आरोप लगने के बाद फिल्म मेकर साजिद खान को फिल्म 'हाउसफुल 4' से बतौर डायरेक्टर अलग कर दिया गया था। इस आरोप के बाद फराह खान ने ट्वीट कर यह साफ किया कि वह इस तरह की स्थिति से गुजरने वाली हर महिला का साथ देंगी। इस दौरान वह साजिद और उनका साथ न देने के लिए फरहान अख्तर से नाराज भी हो गई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30EQHto
via IFTTT

No comments:

Post a Comment