ट्विटर पर बॉलिवुड और क्रिकेट फैन्स को उस वक्त काफी मजा आया जब और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर की अनजाने में बातचीत शुरू हो गई। दरअसल बातचीत की शुरुआत तब हुई जब ट्विटर ने गिब्स का एक पोस्ट लाइक किया। इसके बाद उन्होंने एक जिफ (Gif) शेयर किया जिसमें आलिया भट्ट थीं। उन्होंने इसके साथ लिखा कि जब ट्विटर खुद आपका ट्वीट लाइक करे तो ऐसा लगता है। जैसे ही हर्शल ने यह जिफ शेयर किया लोगों के कॉमेंट्स की भरमार हो गई और लोग पूछने लगे कि आपको पता है कि यह कौन हैं। इस पर हर्शल ने बताया कि उन्हें नहीं पता है कि यह महिला कौन है बस जिफ बढ़िया है। काफी देर के बाद उन्हें पता चल गया कि आलिया भट्ट कौन हैं। इस पर उन्होंने फिर से यह जिफ आलिया को टैग करके शेयर किया और लिखा कि पता नहीं था कि आप ऐक्ट्रेस हैं लेकि जिफ अच्छा है। आलिया भट्ट इन सबका चुपचाप मजा ले रही थीं और उन्होंने अंपायर की तरह 4 रन देने की स्टाइल में हर्शल की जिफ का जवाब दिया। इस पर गिब्स ने जवाब दिया, मैं चौके नहीं छक्के लगाता हूं मैडम। दोनों के इस मजेदार कॉन्वर्सेशन पर उनके फैंस ने खूब मजे लिए। उनके फैंस ने गिब्स के जवाब की तारीफ में फिर से आलिया का जिफ शेयर किया। वहीं वर्क फ्रंट पर बात करें तो आलिया के पास अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र, महेश भट्ट की सड़क 2, करण जौहर की तख्त और एसएस राजामौली की RRR है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PgPEid
via IFTTT
No comments:
Post a Comment