Friday, August 30, 2019

देश के कई शहरों में कैंसल हुए 'saaho' के मॉर्निंग शो

पिछले काफी दिनो से चर्चा में रही और स्टारर फिल्म '' 30 अगस्त को फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। हालांकि फिल्म के फैन्स को कई जगह निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि फिल्म के सुबह के शो बिना कारण बताए कई जगह कैंसल कर दिए गए। मूवी रिव्यू: रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कई सिनेमाघरों में शुक्रवार की सुबह तक फिल्म के प्रिंट ही नहीं पहुंचे। ऐसे में जब सिनेमाघरों के पास फिल्म का प्रिंट ही नहीं था तो वह फिल्म कैसे दिखाते और शो कैंसल कर दिए गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, उज्जैन जैसे कई शहरों में सुबह के शो कई सिनेमाघरों में कैंसल हुए हैं। कई लोगों ने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया हैंडल पर की है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह समस्या मुख्य तौर पर फिल्म के हिंदी वर्जन के साथ आई है। बताया जा रहा है कि एक बड़े सिनेमा चैन्स के पास 2000 प्रिंट्स की लेट डिलिवरी इसका कारण है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रिंट मिलने में हुई देरी के कारण फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन पर भी फर्क पड़ सकता है। हालांकि बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के हिंदी वर्जन का प्री-सेल कलेक्शन लगभग 8.5 करोड़ रुपये के आसपास है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NH05Jo
via IFTTT

No comments:

Post a Comment