प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म से सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा चुलबुल पांडेय और रज्जो के रूप में 7 साल बाद फिर से एक साथ आ रहे हैं। इस फिल्म में कन्नड़ ऐक्टर सुदीप विलन के रोल में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह सलमान के साथ फाइट करते नजर आ रहे थे। उस वक्त यह तस्वीर काफी वायरल भी हुई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताया और सलमान के साथ दबंग 3 के फाइट सीन पर बोले। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि एक फाइट सीन के दौरान उन्हें सलमान के दिल पर किक मारनी थी जिसमें उन्हें काफी दिक्कत हुई। वह सलमान का इतना रिस्पेक्ट करते हैं कि उनके सीने पर लात नहीं मार पा रहे थे। सलमान ने उनको डांटा और किक करने को कहा। लेकिन वह कर नहीं पा रहे थे इसलिए सीन को दूसरी तरह से करना पड़ा। बाद में उन्हें अहसास हुआ कि साउथ में लोग उन्हें किक क्यों नहीं मार पाते हैं। सुदीप ने बताया कि उन्होंने सलमान के साथ वर्कआउट भी किया था और बताया कि वह जानवरों की तरह ट्रेनिंग करते हैं। बता दें कि फिल्म दबंग सीरीज की तीसरी इंस्टॉलमेंट है और इसमें सई मांजरेकर अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2L4seIJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment