Tuesday, August 27, 2019

Amy Jackson ने विडियो शेयर कर बताया, उनके पेट में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की

ऐक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरें साफ बता रही हैं कि वह अपने इन पलों को भरपूर इंजॉय कर रही हैं। एमी ने एक लेटेस्ट विडियो शेयर किया है और बताया है कि उनके पेट में पल रहा बच्चा बेबी बॉय है। एमी ने ट्विटर पर जेंडर रिवील पार्टी का एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह चीखकर कह रही हैं, 'इट्स अ बॉय' यानी होनेवाला यह बच्चा लड़का है। बता दें कि एमी की प्रेग्रेंसी का 35वां हफ्ता चल रहा है और सितम्बर फर्स्ट वीक में ही उनका ड्यू डेट भी है। प्रेग्नेंसी के दौरान की कई तस्वीरें उन्होंने अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें उनका बेबी बम्प नजर आ रहा है। इंग्लैंड में 31 मार्च के दिन मदर्स डे मनाया जाता है और इसी दिन एमी ने अपने फैन्स को यह खुशखबरी दी थी। बता दें कि एमी लगभग 4 सालों से जॉर्ज को डेट कर रही थीं और इसी साल की शुरुआत में उन्होंने सगाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अगले साल इटली में शादी रचाएंगे। एमी जैक्सन पिछली बार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' में दिखाई दी थीं। एमी ने साल 2010 में तमिल फिल्म ‘मद्रासपट्टनम’ से एक्टिंग में कदम रखा और इसके बाद तमिल फिल्मों के अलावा उन्होंने कई तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/325NMu3
via IFTTT

No comments:

Post a Comment