फिल्ममेकर सुजीत की अगली फिल्म 'साहो' के लिए फैन्स अब दिल थामकर बैठ गए हैं। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'साहो' कल 30 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें 'बाहुबली' स्टार प्रभास एक बार फिर अपना दम दिखाएंगे और इश्क लड़ाएंगे श्रद्धा कपूर के साथ। यूं तो देश भर में प्रभास के फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन अपने चहेते स्टार के लिए साउथ के फैन्स जिस कदर प्यार जताते हैं उसका कोई जवाब नहीं। कुछ ऐसा ही प्रभास के फैन्स ने भी किया है। अपने सुपरस्टार प्रभास के लिए दीवाने उनके होमटाउन भीमावरम, आंध्र प्रदेश के कुछ फैन ने उनका 200 फीट चौड़ा का बैनर तैयार किया है, जिसे सड़क के किनारे-किनारे खड़ा किया गया है। इस बैनर के कुछ विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। विडियो में साफ नजर आ रहा है कि प्रभास इस बैनर पर अलग-अलग अंदाज में काफी आकर्षक दिख रहे हैं। 350 करोड़ के बजट में तैयार फिल्म 'साहो' देश की सबसे बड़ी ऐक्शन फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, अर्जुन विजय, एवलिन शर्मा, मुर्ली शर्मा, टीनू आनंद, सीआईडी कलाकार आदित्य श्रीवास्तव, नरेन्द्र झा जैसे तमाम कलाकार हैं। बता दें कि यह फिल्म पहले इसी महीने 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ होनेवाली थी, जिसे खिसका कर 30 अगस्त कर दिया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के ऐक्शन सीन पर केवल 75 करोड़ से अधिक खर्च हुए हैं, जिसमें वीएफएक्स पर भी बेहतरीन काम किया गया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NEa1DG
via IFTTT
No comments:
Post a Comment