Monday, August 26, 2019

Eid 2020 में अक्षय - सलमान की भिड़ंत पक्की, रिलीज़ होंगी 2 बड़ी फिल्में

बॉलिवुड के दबंग सलमान खान की दबंगई देखिए न, इधर संजय लीला भंसाली ने जैसे ही सलमान खान ( ) और आलिया भट्ट ( ) फिल्म 'इंशाअल्लाह' ( Inshaallah ) की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाया, वैसे ही बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपना खेल कर दिया और फटाफट अपनी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' ( Luxmmi Bomb ) की रिलीज़ डेट की घोषणा करवा दी और बताया कि 2020 की ईद पर 'लक्ष्मी बॉम्ब' रिलीज़ होगी। दबंग सलमान ने फिर से दिखाई अपनी दबंगई और अक्षय की इस घोषणा के बाउजूद एक ट्वीट कर साफ कर दिया कि भले 2020 की ईद में उनकी फिल्म 'इंशाअल्लाह' नहीं आ रही, लेकिन वह जरूर आ रहे हैं। सलमान ने खुलकर तो नहीं, लेकिन इशारों-इशारों में बता दिया कि वह 'किक 2' के साथ ईद में आ रहे हैं। सलमान और अक्षय के ट्वीट के बाद यह साफ हो गया है कि अब 2020 की ईद ( ) में बॉक्स ऑफिस में एक बड़ा क्लैश तय है। 26 अगस्त की दोपहर सोशल मीडिया में यह बात आग की तरह फैल गई कि भंसाली की फिल्म आगे बढ़ गई है। इस खबर के तुरंत बाद हंगामा मच गया कि अब 2020 की ईद पर अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' रिलीज़ होगी। वैसे सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा 25 अगस्त की रात को ही यह जानकारी दी थी कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'इंशाअल्लाह' को आगे खिसका दिया गया है, लेकिन वह ईद 2020 पर जरूर आएंगे। सलमान के इस ट्वीट से साफ था, ईद जैसा बड़ा मौका वह अपने हाथ से जाने नहीं देंगे। सलमान ने 26 अगस्त को फिर से एक और ट्वीट करके संकेत दिया कि 'किक 2' अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी। सलमान ने लिखा, 'इतना मत सोचना मेरे बारे में... दिल में आता हूं.... और ईद पर भी। इन दोनों ट्वीट्स से यह बात तो पक्की हो गई है कि 2020 की ईद पर अक्षय और सलमान के फिल्मों की भिड़ंत जरूर होगी। बता दें, इससे पहले रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही अक्षय स्टारर 'सूर्यवंशी' और सलमान की 'इंशाअल्लाह' 2020 की ईद पर रिलीज़ होने वाली थीं, लेकिन सलमान से संबंधों के चलते अक्षय और रोहित ने 'सूर्यवंशी' की रिलीज़ को दो महीने पहले खिसका लिया था। खुद सलमान ने ट्वीट करके 'सूर्यवंशी' की नई डेट का एलान किया था, जो 27 मार्च 2020 थी और अक्षय - सलमान का क्लैश टल गया था। हॉरर कॉमिडी 'लक्ष्मी बॉम्ब' 'कंचना' का रीमेक है। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक ट्रांसडेंडर की आत्मा आ जाती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PdXEAx
via IFTTT

No comments:

Post a Comment