Monday, August 26, 2019

जब प्रड्यूसर ने विद्या बालन के पापा से कहा, 'इसे देखिए, क्या यह हीरोइन जैसी दिखती है?'

विद्या बालन बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेसस में से एक हैं। विद्या 'कहानी', 'द डर्टी पिक्चर', 'भूल-भूलैय्या' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों उनकी फिल्म '' बड़े पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ज्यादातर ऐक्टर्स की तरह ही विद्या ने भी इस मुकाम तक पहुंचने से पहले लंबा स्ट्रगल किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में ने अपने स्ट्रगल के दिनों के एक बुरे अनुभव को साझा किया। टॉलिवुड में लगातार मिल रहे रिजेक्शन से वह इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने कई दिन तक खुद को आइने में नहीं देखा था। विद्या बालन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभव को शेयर किया। उन्होंने कहा कि टॉलिवुड में उन्हें कई रिजेक्शन्स मिले। वह किसी फिल्म में काम करती थीं और अचानक उन्हें निकाल दिया जाता था। विद्या ने बताया कि वह एक तमिल फिल्म कर रही थीं और उन्हें उससे निकाल दिया गया। उनके पैरंट्स उन्हें लेकर परेशान हो गए थे और उनके पिता प्रड्यूसर से मिलने पहुंचे थे। प्रड्यूसर ने उन्हें कुछ क्लिप्स दिखाए और कहा, 'इसे देखिए, क्या यह हिरोइन जैसी दिखती है? मैं पहले ही इसे नहीं लेना चाहता था। डायरेक्टर के कहने की वजह से इसे ले लिया।' विद्या ने कहा कि वह कई रिजेक्शन्स से परेशान हो गई थीं। इसके बाद वह खुद को इतना बुरा समझने लगी थीं कि वह कई दिन तक खुद को आइने में नहीं देख पाई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2U1I6yo
via IFTTT

No comments:

Post a Comment