'साहो' स्टार प्रभास ने इंस्टाग्राम पर आज सुबह अपनी इस फिल्म के नए ट्रैक की रिलीज़ की घोषणा की और इसके कुछ समय बाद ही फिल्म का चौथा गाना जारी भी कर दिया गया। इस सॉन्ग का टाइटल है, 'बेबी वॉन्ट यू टेल मी'। इस शानदार लव ट्रैक में प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री नजर आ रही है । गाने में इनकी केमिस्ट्री तो बेहतरीन नजर आ ही रही है, साथ ही वीएफएक्स का भी इस कदर इस्तेमाल किया गया है आंखों को सुकून दे रहे हैं। इस गाने को आवाज दी है अलीसा मेंडोंसा, रवि मिश्रा और शंकर महादेवन ने। म्यूज़िक शंकर एहसान लॉय के हैं और लिरिक्स मनोज यादव ने तैयार किए हैं। इससे पहले इस फिल्म के तीन सॉन्ग 'साइको सैयां', 'इन्नी सोनी' और 'बैड बॉय' रिलीज़ हो चुके हैं। सुजीत की इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी और नील नितिन मुकेश लीड रोल में हैं। यह फिल्म इसी महीने के अंत में 30 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2L5lvNs
via IFTTT
No comments:
Post a Comment