किसान आंदोलन पर पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद यह मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कई सिलेब्स और ग्रेटा थनबर्ग सहित कई इंटरनैशनल ऐक्टिविस्ट किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। रिहाना के बाद पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने भी इस मामले पर ट्विटर पर लिखा था। सोशल मीडिया पर चल रहे ट्वीट वॉर के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि बिना जानकारी के कुछ भी कहना गलत है। कृषि कानून भारत की संसद से पारित हुए हैं। अब बॉलिवुड ऐक्टर्स अक्षय कुमार और अजय देवगन भारत का नाम खराब करने वाले इन ट्वीट्स के विरोध में आए हैं। उन्होंने देश के लोगों से एकजुट रहने के लिए कहा है। विदेश मंत्रालय ने जारी किया था बयान रिहाना के ट्वीट के बाद ट्विटर पर मचे बवाल के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान में लिखा था कि भारत की संसद ने पूरी जिरह और बातचीत के बाद कृषि सेक्टर में सुधारवादी कानून पारित किया है। ये सुधार किसानों के बड़ा मार्केट और सहूलियत देंगे। भारत के कुछ हिस्सों के किसानों के बहुत छोटे से हिस्से को इन सुधारों पर शक है। जारी किए गए बयान में यह भी लिखा गया है कि इस आंदोलन पर कुछ ग्रुप अपना मुद्दा आगे लाकर इन्हें भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। बयान में 26 जनवरी पर देश की राजधानी में हुई हिंसा का भी जिक्र है। सिलेब्स के ट्वीट्स को बताया गैरजिम्मेदाराना मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स की तरफ से यह गुजारिश की गई है कि ऐसे मामलों पर कॉमेंट करने से पहले मुद्दे को अच्छी तरह से समझ लिया जाए। सनसनी के लालच में सोशल मीडिया चल रहे हैशटैग्स और कॉमेंट्स, खासकर जिन्हें सिलेब्स कर रहे हैं, ना तो वे सही हैं न ही जिम्मेदारी भरे। अक्षय कुमार और अजय देवगन ने दिया जवाब इस पर अक्षय कुमार ने लिखा है, किसान हमारे देश का बहुत अहम हिस्सा हैं। उनकी समस्याओं को हल करने की जो कोशिश की जा रही है वह सबके सामने है। इस सौहार्दपूर्ण प्रस्ताव का समर्थन करें, ना कि उनका ध्यान दें जो कि मतभेद करवाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अजय देवगन ने लिखा है, भारत और भारत की पॉलिसीज के खिलाफ किसी झूठे प्रोपागैंडा में मत आइए। इस घड़ी में बिना किसी झगड़े के एकजुट होने की जरूरत है। रिहाना और मिया खलीफा ने किए थे ये ट्वीट्स रिहाना ने लिखा था, हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? साथ ही #FarmerProtest वहीं मिया खलीफा ने ट्वीट किया है कि मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर आखिर क्या चल रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आस-पास इंटरनेट काट दिया?' ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों का किया सपोर्ट रिहाना ने ट्वीट के साथ खबर ट्वीट की है जिसमें लिखा है कि पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प के बाद भारत ने दिल्ली के आसपास इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। रिहाना के ट्वीट के बाद जानी-मानी स्वीडिश इन्वाइरनमेंटल ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ट्विटर पर लिखा है, हम एकजुटता से भारत के किसानों के साथ हैं। अब इस मुद्दे से कई इंटरनैशनल ऐक्टिविस्ट जुड़ रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oGDeMV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment