इंटरनैशनल पॉप सिंगर रिहाना ने हाल ही भारतीय किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया, जिससे पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। एक तरफ जहां अब किसानों के आंदोलन के समर्थन में दुनियाभर के कई दिग्गज शामिल हो गए हैं तो वहीं दूसरी ओर रिहाना के बहाने कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ एक बार फिर ट्विटर पर भिड़ गए हैं। दरअसल रिहाना द्वारा किसानों के समर्थन में ट्वीट किए जाने के बाद दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिहाना की एक तस्वीर शेयर की थी और साथ में उनके गाने के बोल 'रन दिस टाउन' लिखा था। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अपने आने वाले एक गाने के तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा-#RiRi '। बाद में दिलजीत ने अपने इस गाने को रिलीज भी कर दिया। दरअसल RiRi, रिहाना का निकनेम है और कंगना इसी बात को लेकर दिलजीत से भिड़ गईं। दिलजीत के इस ट्वीट पर जवाब में कंगना ने ट्वीट किया, 'इसको भी अपने 2 रुपये बनाने हैं। ये सब कबसे प्लान हो रहा है? वीडियो को तैयार करने और फिर अनाउंस करने में कम से कम एक महीना तो लगेगा और वो चाहते हैं कि हम विश्वास करें कि यह सब ऑर्गैनिक है। #IndiaAgainstPropoganda पढ़ें: लेकिन दिलजीत भी कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने उस '2 रुपये वाले ट्वीट' पर जवाब देते हुए लिखा, '2 रुपये..अपनी वाली जॉब मेनु ना दस (मुझे मत बता)। हम तो गाना आधा घंटे में बना लेते हैं.. तेरे ते बनूं नू जी नी करदा मिंट तन 2 ही लगने..जा यार बोर ना कर..काम कर अपना।' दिलजीत की ऐसी बात सुनकर कंगना ने जवाब दिया, 'मेरा एक ही काम है जय देशभक्ति। वही करती हूं सारा दिन। मैं तो वही करूंगी, लेकिन तेरा काम तुझे नहीं करने दूंगी खालिस्तानी।' यह बात यहीं नहीं रुकी और बढ़ती ही चली गई। कंगना और दिलजीत का एक-दूसरे पर कटाक्ष करने का सिलसिला यूं ही जारी रहा। कंगना ने आगे ट्वीट किया, 'तेरी कनाडा गैंग कुछ भी कर पाएगी। खालिस्तान सिर्फ तुम लोगों के दिमाग की जो खाली जगह है उसका नाम रहेगा। हम इस देश के टुकड़े नहीं होने देंगे, करलो जितने चाहे दंगे और स्ट्राइक।' पढ़ें: कंगना की यह बात सुन दिलजीत दोसांझ भड़क गए और उन्होंने कहा कि यह देश उनका अकेली का नहीं है, उनका भी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'ओह तेरा कल्ली दा नी हैगा देस ...की हो गया तेनु ...? कीनी बुलेखा पा ता तेनु ...? देश सारेआ दा भाई...होश कर होश....इंडिया साड्डा वी है भाई..तू जा यार बोर ना कर।' (तेरे अकेले का देश नहीं है ये। क्या हो गया तुझे? यह देश सबका है भाई। इंडिया हमारा भी है भाई।' दिलजीत के इस ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, 'देश सिर्फ भारतियों का है, खालिस्तानियों का नहीं। बोल तू खालिस्तानी नहीं है। बोल तू कि जिन खालिस्तानियों ने आंदोलन में हिस्सा लिया, उनकी निंदा करता है। अगर तू ये बोलता है तो मैं माफी मांग लूंगी और तुझे सच्चा देशभक्त समझ लूंगी। जल्दी बोल, मैं इंतजार कर रही हूं।' पढ़ें: दिलजीत ने आगे ट्वीट में लिखा कि वह भारत के साथ हैं। जब भी कोई गलत काम करेगा वह सरकार देखेगी। यह उनका काम है। तू या मैं थोड़ी डिसाइड करेंगे।' कंगना ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे पता है कि तू कभी नहीं बोलेगा कि तू खालिस्तानी नहीं है। यह सबके देखने के लिए है, भेड़ की खाल में भेड़िए।' यहां देखें कंगना और दिलजीत के ट्विटर वॉर: दिलजीत का रिहाना पर गाना, जिसे लेकर भिड़ गईं कगंना:
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Mlc9C3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment