Tuesday, February 2, 2021

तस्वीरें: सैफ और प्रभास की 'आदिपुरुष' के सेट पर हुआ हादसा, शूटिंग के पहले दिन ही लगी आग

और स्टारर '' के सेट पर मंगलवार शाम चार बजे के करीब आग लग गई। बताया जा रहा है गोरेगांव की फिल्म सिटी में जब यह हादसा उस समय सेट पर करीब 50-60 लोग मौजूद थे। प्रभास और सैफ अली खान आज शूटिंग का हिस्सा नहीं थे। बता दें कि मंगलवार को ही फिल्म की शूटिंग शुरु हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'आदिपुरुष' के सेट पर लगी आग पर काबू पाने के लिए मुंबई फायर ब्रिगड द्वारा आठ दमकल गाड़ियां, पांच जंबो टैंकर, एक पानी का टैंकर और एक जेसीबी भजी गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग बुझाई जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है। आग लगने के कारण सेट पर शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' जैसी हिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण की कहानी से प्रेरित है। फिल्म में प्रभास भगवान राम और सैफ अली खान रावण का किरदार निभाएंगे। फिल्म में कृति सैनन के सीता का रोल निभाने की खबर है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। बताते चलें कि ओम राउत ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया था कि आज से फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग शुरू हो गई है। उन्होंने फिल्म के मुहूर्त की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। फिल्म को तेलुगु समेत दक्षिण भारत की सभी भाषाओं और हिंदी में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में वीएफएक्स का भारी-भरकम इस्तेमाल होगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YEEy8o
via IFTTT

No comments:

Post a Comment