बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर वह चर्चाओं में हैं लेकिन अपने बयान को लेकर नहीं बल्कि अपने भाई-बहनों को दिए गए गिफ्ट को लेकर चर्चा में है। दरअसल, कगंना रनौत ने अपनी बहन रंगोली चंदेल, भाई अक्षत और दो अन्य कजिन्स को फ्लैट गिफ्ट किया है। बता दें कि इन फ्लैट्स की कीमत चार करोड़ रुपये है। कंगना रनौत अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं लोगों को अपनी संपत्ति अपने परिवार वालों के बीच बांटने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं। याद रखें, खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। वो बहुत खूबसूरत लग्जरी अपार्टमेंट्स हैं जो अभी अंडर कंस्ट्रक्शन हैं। साल 2023 तक बनकर तैयार हो जाएंगे लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं ये सब अपने परिवार के लिए कर पाई।' कंगना रनौत के करीबी सोर्स ने बताया, 'कंगना हमेशा अपने भाई-बहनों के लिए बहुत सपॉर्टिव रही हैं और उन्होंने इसे समय-समय पर साबित भी किया है। इस बार कंगना रनौत ने चंडीगढ़ के पॉश इलाके में आलीशान फ्लैट गिफ्ट किया है। ये प्रॉपर्टी एयरपोर्ट के काफी नजदीक है और चंडीगढ़ की अच्छी जगह में मौजूद है और आस-पास अच्छे मॉल्स और रेस्टोरेंट्स हैं।' सोर्स ने आगे बताया, 'हिमाचल के लोग हमेशा अपना घर बनाने का सपना देखते हैं और कंगना ने अपने भाई-बहनों के उस सपने को सच कर दिखाया है।' ऐसा लगता है कि कंगना रनौत ने जॉर्ज क्लूनी के नक्शेकदम पर चल रही है। उन्होंने एक बार अपने 14 दोस्तों को 1 मिलियन कैश दिया है। कंगना रनौत अपने भाई-बहनों का काफी खयाल रखती हैं। हाल ही में उन्होंने उदयपुर में अपने भाई अक्षत की शादी का भव्य आयोजन किया था। शादी के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों में काम करती नजर आएंगी। उनकी पाइपलाइन में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी', इंदिरा गांधी की बायॉपिक, 'तेजस', 'धाकड़', और 'मणिकर्णिका' की सीक्वल जैसी फिल्में हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36wOe9h
via IFTTT
No comments:
Post a Comment