Sunday, May 3, 2020

रकुल प्रीत सिंह घर में खेल रहीं 'कबड्डी', 'चिड़िया उड़' वाले गेम में भैंस को उड़ाया तो क्या हुआ, देखिए

लॉकडाउन के दौरान हर कोई अपने इंजॉयमेंट के लिए घर के अंदर कुछ न कुछ करने में जुटा है। ऐसा ही एक वीडियो बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का सामने आया है, जिसमें वह अपने भाई अमन के साथ वो सारे गेम खेलती दिख रही हैं, जो आपको अपने बचपन की याद दिला देगा। हालांकि, रकुल ने भाई के साथ इस फन मोमेंट का वीडियो शूट कर इसे अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। इस वीडियो में वह अपने भाई अमन के साथ भरपूर मस्ती करती दिख रही हैं। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा भी है, 'जब वक्त आपको आपके बचपन की तरफ खींच लाए।' इस वीडियो में रकुल अपने भाई के साथ वो सारे गेम खेलती दिख रही हैं, जो कभी आपने भी अपने बचपन में खेले होंगे। रकुल भाई के साथ घर के अंदर कबड्डी से लेकर 'चिड़िया उड़' वाले गेम भी खेलती दिख रही हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी से लड़ने के लिए लोगों से डोनेशन की अपील की थी जिसके बाद कई बॉलिवुड सिलेब्‍स मदद को आगे आए थे। कई ऐसे भी स्‍टार्स हैं जो अपने तरीके से गरीबों की सहायता करते हैं और इनमें से एक ऐक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी हैं। ऐक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने गुरुग्राम स्थित घर के पास स्‍लम एरिया में रहने वाले 200 परिवारों को भोजन उपलब्‍ध करा रही हैं। रकुल ने कहा कि भोजन उनके अपार्टमेंट कॉम्‍प्‍लेक्‍स में बन रहा है और जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है जिन्‍हें इस लॉकडाउन के कारण मुश्‍किलों का सामना करना पड़ रहा है। टीओआई से बातचीत में रकुल ने बताया था, 'मेरे पिता ने स्‍लम के बारे में जानकारी जुटाई जहां लोगों को पूरी तरह से उनकी बेसिक चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं। हम उन सभी लोगों के लिए दिन के दो टाइम के खाने की व्‍यवस्‍था कर रहे हैं और हमने तय किया है कि यह हम तब तक करेंगे, जब तक लॉकडाउन जारी है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2KYQeMB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment