Friday, May 1, 2020

इरफान खान के गुजरने के बाद बेटे बाबिल ने लिखा इमोशनल करने वाला पोस्ट

ऐक्टर का बीते बुधवार मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें कोलन इनफेक्शन के चलते मंगलवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह 2018 से न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से जंग लड़ रहे थे। इरफान अपने पीछे अपनी पत्नी सुतापा, बेटे बाबिल और अयान को छोड़ गए हैं। उनके निधन के बाद उनके बेटे बाबिल ने सोशल मीडिया पर इस बारे में एक पोस्ट किया है। लोगों को दिया प्यार इरफान के बेटे बाबिल ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'आप दोस्तों की तरफ से जो सांत्वना मिल रही है मैं उसका बहुत आभारी हूं। हालांकि मैं उम्मीद करता हूं कि आप समझेंगे कि इस वक्त मैं जवाब नहीं दे पा रहा हूं क्योंकि मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं। मैं आप सबको जवाब दूंगा लेकिन अभी नहीं। बहुत शुक्रिया। आई लव यू।' चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर जताया दुख इरफान के गुजरने के बाद लॉकडाउन के चलते उनके करीबी लोग ही जनाजे में शामिल हो सके। उनके फैंस और साथियों ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aSkFhS
via IFTTT

No comments:

Post a Comment