ऋषि कपूर के निधन पर आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा है। वे लिखती हैं, "इस खूबसूरत आदमी के बारे में मैं क्या कह सकती हूं, जो मेरी जिंदगी में ढेर सारा प्यार और भलाई लेकर आया। आज हर कोई उस लीजेंड के बारे में बात कर रहा है, जो ऋषि कपूर है। हालांकि, मैंने जीवनभर उन्हें इसी रूप में ही जाना।"
'दो सालों में मैंने उन्हें दोस्त और पिता के रूप में जाना'
आलिया ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "पिछले दो साल से मैंने उन्हें दोस्त, चाइनीज फूड लवर सहयोगी, पूरी तरह सिनेमा के दीवाने, एक फाइटर, एक लीडर, एक खूबसूरत कहानी वक्ता, एक एक्स्ट्रीमली पैशनेट ट्वीटर और एक पिता के रूप में जाना। इन दो वर्षों में मुझे उनसे जो प्यार मिला, वह वार्म हग की तरह है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखना चाहूंगी। ब्रह्माण्ड का शुक्रिया कि उसने मुझे उन्हें जानने का अवसर दिया। आज संभवतः हम में से ज्यादातर उन्हें परिवार की तरह कह सकते हैं। क्योंकि उन्होंने आपको ऐसा ही महसूस कराया है। लव यू ऋषि अंकल। आप हमेशा याद आएंगे। शुक्रिया आपको आप होने के लिए।"
आलिया ने एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर साझा की है, जो रणबीर कपूर के बचपन की है। फोटो में वे पिता ऋषि कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं। आलिया ने कैप्शन में लिखा है, "ब्यूटीफुल ब्वॉयज।"
##
बुधवार को नीतू का ढाढस बंधाती रहीं आलिया
गौरतलब है कि आलिया पिछले करीब दो साल से ऋषि के बेटे रणबीर को डेट कर रही हैं। मंगलवार रात जब ऋषि मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के आईसीयू में थे, तब आलिया वहां उनसे मिलने पहुंची थीं। बुधवार को भी पूरे दिन कपूर परिवार के साथ ही रहीं और ऋषि कि पत्नी नीतू का ढाढस बंधाती रहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VQupFe
No comments:
Post a Comment