Wednesday, May 6, 2020

जन्मदिन पर अर्चना पूरन सिंह की मैड भाग्यश्री को मिला खास तोहफा, वीडियो कॉल के दौरान अनुपम खेर ने की तारीफ

एक्ट्रेस अर्चना पूरनसिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे वीडियो कॉल पर अनुपम खेर से बात करती नजर आईं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि कल भाग्यश्री का जन्मदिन था, और इस मौके पर अनुपम खेर ने उसकी तारीफ करते हुए अनजाने में ही उसे शानदार उपहार दे दिया। क्योंकि उन्हें इस बात का पता नहीं था।

अर्चना से बातचीत के दौरान अनुपम उनसे कहते हैं, 'मैं आपकी स्टोरीज और आपकी पोस्ट्स देखता रहता हूं। आपकी जो डोमेस्टिक हेल्पर है वो काफी स्मार्ट लेडी है।' इस बातचीत की रिकॉर्डिंग देख भाग्यश्री काफी खुश हो जाती है और कहती है आज बर्थडे के दिन इतना अच्छा सुनने को मिला। अर्चना ने भी भाग्यश्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए उसके लिए एक बड़ी सी पोस्ट लिखी।

भाग्यश्री के लिए अर्चना कीपोस्ट

अर्चना ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कल रात की बात... कल भाग्यश्री का जन्मदिन था और देखो... अनुपम खेर ने उसे क्या उपहार दिया। जब मैं शेखर कपूर के साथ चल रहे उनके लाइव में घुस गई तो उन्होंने भाग्यश्री के गुणों की सराहना की। वो बहुत... बहुत... रोमांचित थी। अनुपम आपको धन्यवाद'

'अनुपम से इस अप्रत्याशित सम्मान को पाने के बाद भाग्यश्री की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उसकी प्रतिक्रियाओं और उसके आनंद को देखने के लिए परमीत, आयुष्मान, आर्यमान और मैंने इस वीडियो को बार-बार देखा।'

'वो काफी कुछ पाने के योग्य है। जीवन के लिए उसका उत्साह, जन्मदिन पर मना करने के बाद भी काम करना, हम सभी के लिए उसका प्यार, उसकी आंतरिक सुंदरता, जीवन की हर परिस्थितियों में उसकी सकारात्मकता, ईमानदारी से कहूं तो हर दिन मैं उससे कुछ ना कुछ सीखती हूं। मेरे घर को अपना घर बनाने, हमारे जीवन में और ज्यादा खुशियां और ठहाके लाने और उन सभी कामों के लिए जो तुम अपने चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान के साथ करती हो.... भाग्यश्री तुम्हारा धन्यवाद।'

'ईश्वर करे तुम यहां से आगे बढ़कर वो सब हासिल करो जो भगवान तुम्हें देना चाहते हैं। इस लॉकडाउन2020 को मैं एक ऐसे समय के रूप में याद करूंगी, जब मैंने पुराने संपर्कों को फिर से खोजा, नए बनाए और पुराने रिश्तों को पहले से कहीं ज्यादा महत्व देना सीखा। इस ग्रह की सबसे प्यारी आत्माओं में से एक भाग्यश्री को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।"

वीडियो में अनुपम ने अर्चना को 'मिस ब्रिगेंजा' कहकर बुलाया

वीडियो कॉल के दौरान अनुपम खेरअर्चना को फिल्म 'कुछ कुछ होता है'में उनके निभाए कैरेक्टर यानी मिस ब्रिगेंजा कहकर बुलाते हैं। फिर अर्चना उन्हें अपने बाल दिखाती हैं, तो अनुपम भी अपने सिर पर हाथ फेरते हुए कहते हैं, मेरे बाल भी देखो। इसके बाद अनुपम कहते हैं मैं शेखर कपूर से बात कर रहा था हिमालय की गहराइयों में। तो अर्चना कहती हैं, वो तो मिस्टर इंडिया हो गए और वो गायब हो गए। इसके बाद अनुपम भाग्यश्री की तारीफ करते हैं। फिर अर्चना और भाग्यश्री के बीच हंसी मजाक शुरू हो जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Archana Puran Singh says Bhagyashri deserves so much. Her joy for life. Her unwillingness to stop work even on her birthday.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WzyGMa

No comments:

Post a Comment