कोरोना के खिलाफ देश की जंग जारी है। लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ा दिया गया है और मकसद सिर्फ एक है कोरोना को हराना है। इसे लेकर पूरा देश एकजुट है। फिल्मी हस्तियां भी साथ आ रही हैं और लोगों को एकता बनाए रखने और इस जंग में साथ आने की अपील कर रही हैं। लोगों को बेहतर भविष्य की उम्मीद देने के साथ-साथ उन्हें मोटिवेट करने के लिए अब देश के दिग्गज संगीतकार और गीतकार एक साथ आए हैं। ये दोनों मिलकर एक गाना तैयार किया गया है। 'हम हार नहीं मानेंगे' टाइटल से रिलीज यह गाना यह बताता है कि इस लड़ाई में हम किस तरह एक साथ खड़े हैं। प्रसून जोशी ने जहां इसके एक-एक शब्द को दिल से लिखा है। वहीं एआर रहमान की संगीत ने इसे वह ऊंचाई दी है, जिसे सुनकर हम जोश से भर उठते हैं। यह मकसद है इस गाने के पीछे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम हार नहीं मानेंगे...इस उद्देश्य को सामने रखना और वह भी इस रूप में जहां म्यूजिक है, जहां हर शब्द के साथ उत्साह है...जहां हर चेहरे पर खुशी और गर्व है...। कह दो...हम हार नहीं मानेंगे। ये गाना आपको इमोशनल तो करेगा ही लेकिन उससे कहीं अधिक गौरवान्वित करेगा एक भारतीय होने पर। आप अंदर से ऊर्जावान महसूस करेंगे। गाने के साथ आपको लगेगा कि इस जंग में वास्तव में पूरा देश एक साथ है और हम सभी इसमें सहयोग के लिए तैयार हैं। यहां हर वो बात है जो गौरवान्वित करेगी यहां रिश्तों की बात है...यहां पंखों की बात है...अपनापन है....उड़ान है....यहां यह जज्बा है कि हम पूरे संसार को दिखाएंगे कि हमने किस तरह इस माहौल में अपनी लड़ाई जारी रखी और हार नहीं मानी। यह गाना एक उम्मीद की किरण की तरह है। देश के लिए हम सब एक जब भी कानों में यह गूंजता है कि हम हार नहीं मानेंगे तो लगता है जैसे हम भी खड़े होकर एक बार जोर से चिल्लाएं...बिल्कुल हम हार नहीं मानेंगे। हम सब साथ हैं और हम इतिहास रच देंगे। और फिर वह लाइन आती है कि हम सूरज हैं अंधकार नहीं मानेंगे...हम हार नहीं मानेंगे...तो फिर सीना तन जाता है और इस देश के झंडे को सलाम कर मन फिर कह उठता है...बिल्कुल हम हार नहीं मानेंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2xrUcdx
via IFTTT
No comments:
Post a Comment