अब हमारे बीच नहीं हैं। पूरा बॉलिवुड शोक में डूबा है। सभी लोग अपनी यादें साझा कर रहे हैं। उनके साथ न्यू यॉर्क में हुई एक मुलाकात को याद कर ऐक्टर भी इमोशनल हो गए। रितेश ने ऋषि कपूर से हुई बातचीत को लेकर एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो देखकर आप रो देंगे। इस टिकटॉक वीडियो में बेहद इमोशनल दिख रहे रितेश बताते हैं, 'पिछले अगस्त न्यू यॉर्क में मैं ऋषि सर से मिला था। बहुत सारी बातें हुईं। उन्होंने कहा था कि मैं ठीक होकर वापिस आ रहा हूं और हमें फिर से काम करना है। मैंने उनसे कहा था, प्रॉमिस सर। हम दोनों फिर से साथ काम करेंगे।' रितेश ने यह भी कहा रितेश ने आगे कहा, 'ऋषि सर बोले- बिल्कुल...हम दोबारा साथ में काम करेंगे। लेकिन अब वह जा चुके हैं। आई मिस यू ऋषि सर....। इन सारी यादों के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरे बचपन का एक हिस्सा मुझे छोड़कर चला गया। आई लव यू ऋषि सर।' बोलते हुए दुख में डूबे दिखे रितेश यह बोलते-बोलते रितेश का चेहरा बिल्कुल गमगीन हो जाता है। वह पूरी तरह से टूटे हुए दिख रहे हैं इस वीडियो। उनके शब्द भी ऐसे लगते हैं मानो जबरदस्ती वह कुछ बोलने की कोशिश कर रहे हों। उनकी आंखें ऐसी लगती हैं मानो अभी बरस पड़ें। चेहरा भावुक है। यादों से भीगे हुए शब्द और उस रोज की बातें। इन्हें सुनकर भला कौन ना रो दे। कुमार सानू ने यूं किया याद एक टीवी चैनल से बातचीत में कुमार सानू ने कहा, '1992 में 'दीवाना' फिल्म का गाना 'सोचेंगे तुम्हें प्यार...' गाना मैंने ऋषि कपूर के लिए गाया था। उनके साथ गुजारे पल मैं कैसे भूल सकता हूं। वह सिर्फ कैमरे के सामने ही नहीं बल्कि सुरों और गानों के बोल तक में शामिल रहते थे। हर जगह उनकी उपस्थिति रहती। ऐसा नहीं कि एक ऐक्टर आया, अपना काम खत्म किया और फिर चला गया। ऋषि कपूर ऐसे थे, जो सब जगह थे।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3daRsR3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment